Thursday ,November 21, 2024
होमजुर्मUP के 2 अंतरराज्यीय समेत 3 तस्कर पकड़ाए, 52 किलो गांजा जब्त...

UP के 2 अंतरराज्यीय समेत 3 तस्कर पकड़ाए, 52 किलो गांजा जब्त

 Newsbaji  |  Nov 08, 2024 02:24 PM  | 
Last Updated : Nov 08, 2024 02:24 PM
पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 52 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस दौरान यूपी के 2 अंतरराज्यीय तस्करों समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों मामलों में देवभोग और छुरा थाना क्षेत्र के पुलिस बल ने अलग-अलग स्थानों पर यह कार्रवाई की.

देवभोग थाना क्षेत्र के खुटगांव चेक पोस्ट पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक यूपी पासिंग वैगनआर कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार से 34 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया. देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खपाने की योजना बना रहे थे.

ये हैं उत्तर प्रदेश के अंतरराज्यीय तस्कर
देवभोग पुलिस ने जिन दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम शैलेन्द्र कुमार और हरिओम हैं. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों पर गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

बाइक से 18 किलो गांजा ले जा रहा था युवक
पुलिस की दूसरी कार्रवाई गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में हुई. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक बाइक को रोका और तलाशी ली, जिसमें से 18 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में अभनपुर निवासी आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार किया है. वह यह गांजा तस्करी के लिए ले जा रहा था, और उससे इस सिलसिले में पूछताछ जारी है.

गांजा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी
गरियाबंद जिले में पुलिस गांजा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि इन अभियानों के जरिए तस्करों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि राज्य के भीतर और बाहर गांजा तस्करी को रोका जा सके. पुलिस का यह भी मानना है कि इस कार्रवाई से गांजा तस्करी के नेटवर्क पर चोट पहुंची है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft