Saturday ,October 19, 2024
होमजुर्मछावनी इलाके के इन 2 बदमाशों ने चंद्रामौर्या टॉकीज अंडरब्रिज में की थी लूटपाट, पूछताछ में खुलेंगे कई और राज...

छावनी इलाके के इन 2 बदमाशों ने चंद्रामौर्या टॉकीज अंडरब्रिज में की थी लूटपाट, पूछताछ में खुलेंगे कई और राज

 Newsbaji  |  Jul 07, 2023 04:48 PM  | 
Last Updated : Jul 07, 2023 04:48 PM
भिलाई में लूटपाट करने वाले 2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भिलाई में लूटपाट करने वाले 2 शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में चंद्रामौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के नीचे बाइक सवार से लूटपाट करने वाले 2 शातिर बदमाशों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों शहर के छावनी इलाके के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. बहरहाल उनसे अन्य मामलों में भी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनसे माल बरामद कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

बता दें कि बीते 5 जुलाई की रात 11 से 12 बजे के बीच अटल आवास जवाहर नगर भिलाई निवासी दीपक कुमार देशलहरे चंद्रामौर्या टाॅकीज अंडरब्रिज के पास से अपनी पल्सर बाइक से जा रहा था. तभी दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने उसे रोक लिया. फिर हाथ मुक्के से मारपीट कर उससे सोने की अंगुठी, बाली, मोबाइल और उसकी पल्सर बाइक लूटकर फरार हो गए थे.

संदिग्धों को पकड़ने से मिली सफलता
पीड़ित दीपक ने सुपेला थाने में मामले की रिपोर्ट 6 जून की सुबह दर्ज कराई. तब पुलिस ने इस तरह की लूटपाट करने वाले शातिर बदमाशों की पतासाजी शुरू की. वहीं हुलिए के आधार पर कई संदिग्धों को पकड़ा. दीपक ने उनमें से 2 पर संदेह जताया. पुलिस ने उनसे बार-बार पूछताछ की तो वे अपनी ही बातों में घूम गए. आखिरकार सख्ती बरतने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • रवि उर्फ जसविंदर सिंह पल्ले पिता निंदर सिंह उम्र 30 साल निवासी कैंप-1 प्रगति नगर न्यू बसंत टाॅकीज के पीछे थाना छावनी जिला-दुर्ग
  • शुकदीप सिंह उर्फ बछड़ा उर्फ देवा पिता पपीन्दर सिंह उम्र 23 साल निवासी केम्प-1 सुभाष चैक बीएसपी स्कूल के पास थाना छावनी जिला-दुर्ग

ये सामान हुए बरामद

  • सोने की अंगुठी
  • बाली
  • मोबाइल
  • पल्सर बाइक
  • कुल कीमत- 1,50,000 रुपये

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft