रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम रवेली में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन किसान भाइयों के संयुक्त मकान से चोर ने नोटों से भरा एक कार्टून चोरी कर लिया. चोरी की घटना खास इसलिए है क्योंकि चोर ने 1.28 करोड़ रुपए में से केवल 62.71 लाख रुपए वाला कार्टून उठाया, जबकि उसी दीवान में 66 लाख रुपए वाला दूसरा कार्टून सुरक्षित बचा रहा. किसान परिवार ने 10 एकड़ जमीन बेचने से मिले ढाई करोड़ रुपए को तीन कार्टून और एक बैग में बांटकर घर में रखा था.
ग्राम रवेली के किसान भाइयों ने पेंशनबाड़ा निवासी योगेश वल्यानी को अपनी 10 एकड़ जमीन 36 लाख प्रति एकड़ की दर से बेची थी. सौदे के दौरान 40 लाख रुपए अग्रिम दिए गए थे, जबकि 21 अगस्त को रजिस्ट्री के दिन बाकी 2 करोड़ 42 लाख रुपए नकद तीन कार्टून और एक बैग में मिले. रकम का वितरण इस प्रकार किया गया था: 82 लाख का एक कार्टून, 62.71 लाख और 66 लाख के दो अन्य कार्टून तथा 28 लाख रुपए बैग में. इनमें से 82 लाख वाला कार्टून एक भाई ने अपने कमरे में रखा, जबकि अन्य रकम दीवान में सुरक्षित रखी गई.
संदेह के घेरे में ये लोग
घटना 23 अक्टूबर को सामने आई, जब दीवान में रखा 62.71 लाख रुपए वाला कार्टून गायब पाया गया. इस घर में तीन भाइयों का संयुक्त परिवार रहता है, जिसमें लगभग 12-13 सदस्य शामिल हैं. चोरी को लेकर परिवार ने मजदूरों, रिश्तेदारों और अज्ञात लोगों पर शक जताया है. चोरी के बाद परिवार ने मुजगहन पुलिस को कई बार सूचित किया, लेकिन पुलिस की व्यस्तता के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी. परिवार ने बताया कि अधिकारी कभी राष्ट्रपति विजिट, कभी सीएम ड्यूटी तो कभी राज्योत्सव की तैयारी में व्यस्तता का हवाला देकर टालते रहे.
डीजीपी से शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय
चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने 11 नवंबर को डीजीपी से शिकायत की. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. डीजीपी से शिकायत के बाद, पुलिस ने 15 नवंबर को चोरी का मामला दर्ज किया. इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों के बयान लिए गए, लेकिन चोर का पता लगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया था.
इनकी भी हो रही जांच
चोरी के मामले में अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही चोर का पता लगाया जाएगा. चोरी में परिवार के करीबी लोगों और बाहरी व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस की कार्रवाई और चोर की गिरफ्तारी पर अब सबकी नजरें टिकी हैं.
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
ट्रैक मरम्मत मशीन उतर गई पटरी से, रेल यातायात पर असर, जानें डिटेल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft