भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में यूथ सिख सेवा समिति की कोर कमेटी और सदस्यों की परिचयात्मक बैठक रामनगर स्थित सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता इंदरजीत सिंह छोटू ने की. समिति के उद्देश्यों और भावी योजनाओं पर चर्चा हुई, और सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए. अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का निर्देश दिया. उन्होंने घोषणा की कि समिति जल्द ही बैंक खाता और क्यूआर कोड शुरू करेगी, जिससे सभी लेन-देन पारदर्शी होंगे.
समिति ने सामूहिक विवाह आयोजन की योजना बनाई है. विवाह योग्य युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म सभी गुरुद्वारा कार्यालयों में उपलब्ध कराए गए हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद कोर कमेटी चयन करेगी और बैसाखी पर्व के बाद विवाह तिथियों की घोषणा होगी. 10 से 50 जोड़ों के विवाह का आयोजन किया जाएगा. विवाह में दिए जाने वाले सामान का निर्णय कोर कमेटी करेगी. विवाह समारोह में लंगर और नवविवाहिताओं को सिलाई मशीन प्रदान करने का खर्च समिति उठाएगी.
खेल और शिक्षा में सहयोग का वादा
समिति ने खेल और शिक्षा को प्राथमिकता देने की घोषणा की. राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखा रहे आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को चिन्हित कर मदद दी जाएगी. खिलाड़ियों को जूते, ट्रैकसूट और अन्य खेल सामग्री प्रदान की जाएगी. शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता के लिए समिति छात्रों को कपड़े, किताबें, और उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराएगी. आईएएस, आईपीएस, और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स के छात्रों की भी सहायता की जाएगी.
नशामुक्ति और सामाजिक उत्थान पर ध्यान
समिति ने नशामुक्ति को अपनी प्रमुख योजनाओं में शामिल किया है. नशा करने वालों को चिन्हित कर मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा. समिति समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं में मदद करेगी. इसके साथ ही, गुरुमुखी भाषा के प्रचार और बच्चों को सिख इतिहास से जोड़ने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.
सदस्यता और पारदर्शिता पर जोर
अध्यक्ष ने सभी को आजीवन सदस्यता लेने और सहयोग करने की अपील की. समिति हर माह 200 रुपये या उससे अधिक की राशि दान करने के लिए प्रेरित कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी लेन-देन बैंक या चेक के माध्यम से किए जाएंगे. समिति ने हाल ही में केम्प 1 और खुर्सीपार स्थित बेबे नानकी गुरुद्वारे में कारसेवा में सहयोग किया. बैठक में कोर कमेटी के साथ 1,000 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया.
ट्रैक मरम्मत मशीन उतर गई पटरी से, रेल यातायात पर असर, जानें डिटेल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft