जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कोरवा जनजाति के युवक की मधुमक्खियों के हमले से मौत हो गई. कोरवा जनजाति को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र माना जाता है, और यह घटना क्षेत्र में गहरा शोक लेकर आई है. मृतक युवक जयकुमार राम अपने मित्र के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया था, जहां अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया.
जंगल में लकड़ी लेने गए थे दोनों दोस्त
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लमदरहा के निवासी जयकुमार राम और उसका मित्र लकड़ी इकट्ठा करने जंगल गए थे. इसी दौरान मधुमक्खियों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. जयकुमार का मित्र किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन जयकुमार को गंभीर चोटें आईं.
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
हमले के बाद घायल जयकुमार को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अत्यधिक चोटों और जहर के प्रभाव के कारण उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं आम
इस क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में मधुमक्खियों के झुंड अक्सर मौजूद रहते हैं, जो थोड़ी सी गड़बड़ी पर हमला कर सकते हैं. कोरवा जनजाति के लोग जंगल में लकड़ी और अन्य आवश्यकताओं के लिए अक्सर जाते हैं, जिससे वे इन खतरों के संपर्क में आते हैं.
सतर्क रहना जरूरी
जयकुमार की मौत से कोरवा जनजाति में शोक की लहर फैल गई है. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले इस जनजातीय समुदाय ने अपने एक युवा सदस्य को खो दिया है. हालांकि जंगल या कहीं भी मधुमक्खियों का छत्ता मौजूद हो वहां सतर्क रहना जरूरी है. अनावश्यक रूप से छेड़छाड़ करने से बचना चाहिए. यदि हमला हो तो सुरक्षित जगह पर पनाह लेने की कोशिश करें.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft