कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान 23 वर्षीय युवक महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र के 200 मीटर दौड़ में शामिल होने के दौरान हुई. दौड़ शुरू होने के 50 मीटर के बाद ही वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि महेंद्र कुमार कुरेटी कांकेर के जंगलवार कॉलेज में चल रही वन रक्षक भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आया था. सोमवार सुबह नगर सैनिक ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट की शुरुआत हुई. लगभग 8 बजे 200 मीटर दौड़ के दौरान युवक अचानक बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
25 हजार से अधिक उम्मीदवार दे रहे हैं फिजिकल टेस्ट
कांकेर के जंगलवार कॉलेज में 10 दिनों तक चलने वाले वन रक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में करीब 25 हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. यह घटना भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई, जिससे अन्य उम्मीदवार और अधिकारी भी स्तब्ध हैं. फिलहाल भर्ती प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस हादसे ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारी और स्वास्थ्य से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.
मौत का कारण अज्ञात, जांच जारी
युवक की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत का सही कारण पता चल सकेगा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना स्वास्थ्य संबंधी समस्या या अन्य किसी कारण से तो नहीं हुई.
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
बालिका आश्रम में फूड प्वाइजनिंग: 35 हुई बीमार बच्चियों की संख्या, एक बच्ची ने तोड़ा दम
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft