Sunday ,April 13, 2025
होमछत्तीसगढ़घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लें कौन सी ट्रेनें रद्द और किनका बदला रूट...

घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लें कौन सी ट्रेनें रद्द और किनका बदला रूट

 Newsbaji  |  Apr 11, 2025 07:12 PM  | 
Last Updated : Apr 11, 2025 07:14 PM
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनें रद्द
बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनें रद्द

बिलासपुर।  रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच स्थित कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और इस लाइन के विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 11 से 23 अप्रैल तक चलने वाला है, इस लिए रेलवे ने बिलासपुर-रायगढ़ मेमू समेत 36 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। इससे यात्रियों को असुविधा होगी।
बता दे कि बिलासपुर-झारसुगुडा काफी व्यस्त रेलमार्ग है। वर्तमान में इस रेलमार्ग पर चौथी लाइन का काम किया जा रहा है। बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच चौथी लाइन की लंबाई 206 किलोमीटर के करीब है। ट्रेन रद्द के साथ 11 अप्रैल से 05 मई तक 68861/ 68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व झारसुगुड़ा के बीच के बीच नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों का बदला रुट 
मिली जानकारी के अनुसार, 11 से 24 अप्रैल तक 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस व 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस परिवर्तित रेलमार्ग झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर, परिवर्तित रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। इसी तरह 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 व 23 अप्रैल को 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो व 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को इसी परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 11 से 24 अप्रैल तक 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
- 11 से 24 अप्रैल तक 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
- 11 से 24 अप्रैल 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
- 11 से 24 अप्रैल तक 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) टाटानगर एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12152 शालीमार-LTT एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
- 11 अप्रैल को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft