Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़योगी आदित्यनाथ और शाह रमन सिंह के नामांकन में रहेंगे मौजूद, 16 अक्टूबर को रैली निकालेंगे पूर्व सीएम...

योगी आदित्यनाथ और शाह रमन सिंह के नामांकन में रहेंगे मौजूद, 16 अक्टूबर को रैली निकालेंगे पूर्व सीएम

 Newsbaji  |  Oct 14, 2023 05:57 PM  | 
Last Updated : Oct 14, 2023 05:57 PM
राजनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह रमन के नामांकन रैली में पहुंचेंगे.
राजनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और अमित शाह रमन के नामांकन रैली में पहुंचेंगे.

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इसे खास बनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव पहुंचेंगे. तय योजना के अनुसार रमन रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे. इससे पहले अभी उन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर चल रहा है. यह कवायद 20 अक्टूबर तक चलेगा. इन 20 सीटों में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की राजनांदगांव सीट भी शामिल है. वे 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. रैली की शक्ल में दिग्गज पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

योगी की खासी मांग
बीजेपी नेताओं का कहना है‍ कि पार्टी समर्थकों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त मांग है. वे चाह रहे थे कि राजनांदगांव में उनका आगमन हो. अब इसके लिए रमन की नामांकन रैली से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था. यही वजह है कि 16 अक्टूबर का दिन ही दोनों प्रमुख दिग्गजों अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए चुना गया है.

तैयारियां जोरों पर
बीजेपी ने प्रत्याशी चयन समेत अन्य तैयारियों में कांग्रेस के मुकाबले काफी तेजी दिखाई है. इसी कड़ी में अब नामांकन दाखिल करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया गया है. वहीं अब बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों का आगमन भी 16 अक्टूबर से होने जा रहा है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft