Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़स्टील प्लांट की भट्ठी में गिरकर मजदूर की मौत, प्रबंधन ने बताया सुसाइड केस, उठे सवाल...

स्टील प्लांट की भट्ठी में गिरकर मजदूर की मौत, प्रबंधन ने बताया सुसाइड केस, उठे सवाल

 Newsbaji  |  Nov 03, 2024 12:12 PM  | 
Last Updated : Nov 03, 2024 12:12 PM
रायगढ़ के पुंजीपथरा स्थित प्लांट जहां ये घटना हुई है.
रायगढ़ के पुंजीपथरा स्थित प्लांट जहां ये घटना हुई है.

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित श्री रूपनाधाम उद्योग स्टील प्लांट में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई. यह घटना देर रात पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई, जहां सुरेंद्र चौहान नामक मजदूर ऊंचाई से गिरकर गर्म भट्ठी में जा गिरा. इस हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रबंधन ने इसे सुसाइड केस बताया है.

हादसे में गर्म भट्ठी में गिरने से मृतक सुरेंद्र चौहान का शरीर पूरी तरह जल गया, जिससे उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया. प्लांट के कर्मचारियों और प्रबंधन पर इस घटना का गहरा प्रभाव पड़ा है. मजदूर के शरीर का कोई भी अंश नहीं बच पाने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम भी संभव नहीं हो पाया.

प्रबंधन ने मौत को बताया आत्महत्या
प्लांट प्रबंधन ने इस हादसे को आत्महत्या का मामला बताया है. प्रबंधन के मुताबिक, मजदूर ने खुद जान देने का प्रयास किया था. हालांकि, मजदूरों और स्थानीय लोगों के बीच इस दावे पर संदेह जताया जा रहा है, और कई लोग प्लांट में सुरक्षा उपायों की कमी को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. पुलिस फिलहाल इस दावे की सच्चाई की जांच कर रही है.

पिछले 10 दिनों में दूसरा ऐसा हादसा
यह औद्योगिक क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में मजदूर की मौत की दूसरी घटना है. इससे पहले सिंघल प्लांट में भी एक मजदूर की मौत की सूचना मिली थी, जिसे पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था. इन घटनाओं ने प्लांट में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मजदूरों के बीच भय का माहौल बना दिया है.

उद्योगों में सुरक्षा पर उठे सवाल
औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही मजदूरों की मौतों ने उद्योगों में सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मजदूरों के संगठन और स्थानीय निवासियों ने इन घटनाओं के बाद प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी जांच की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह हादसा सुरक्षा में लापरवाही का परिणाम तो नहीं है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft