भिलाई. नागपुर में हुई नेशनल सायकल पोलो चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की अलग—अलग आयु व वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया था। खास ये कि इसमें छत्तीसगढ़ की महिला, बालक व बालिका की अलग—अलग कुल चार टीमों ने अपने—अपने वर्ग में जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया है। जबकि पुरुष सीनियर टीम मात खा गई और उन्हें अपने वर्ग में चौथा स्थान मिला। विजेता खिलाड़ियों को यहां भिलाई में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
महिला वर्ग में ऐसे मिली उपलब्धि
नेशनल सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया व महाराष्ट्र सायकल पोलो एसोसियेशन की ओर से महाराष्ट्र के नागपुर में 22 से 25 दिसंबर 2022 तक 19वीं सब जूनियर बालिका, 25वीं जूनियर बालिका, 23वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राष्ट्रीय चैंपियन बनकर राज्य को गौरवान्वित किया। सब जूनियर बालिकाओं के दल ने अपने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए केरल से 01 के मुकाबले 14 गोल कर एकतरफा जीत दर्ज कर लगातार 15 वां खिताब अपने नाम किया। इसी तरह जूनियर बालिकाओ के दल ने अपने फाइनल मैच में धुआंधार गोल दागते हुए पश्चिम बंगाल को एक के मुकाबले 15 गोल दागकर लगातार 7वें खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि सीनियर महिला दल ने भी छह के मुकाबले आठ गोल कर अपना विजय अभियान छठवें वर्ष भी जारी रखा।
पुरुष वर्ग में ये रहा रिजल्ट, हार्डलाइन में मात खाए सीनियर
नागपुर में ही दिनांक 27 से 30 दिसंबर तक 37वीं सब जूनियर बालक, 41वीं जूनियर बालक व 43वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय सायकल पोलो प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छत्तीसगढ़ के सब जूनियर बालक दल ने फाइनल में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को एक के मुकाबले नौ गोलों से मात देकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह जूनियर बालक दल पश्चिम बंगाल को तीन के मुकाबले नौ गोलों से शिकस्त देकर राष्ट्रीय चैंपियन बना।
जबकि छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष की टीम पहले ही खिताबी मुकाबले से बाहर हो चुकी थी और हार्डलाइन मैच भारतीय भारतीय वायुसेना की टीम के साथ हुआ। उसमें हारकर टीम को चौथे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। महिला वर्ग में जहां कोच वं मैनेजर विनायक चन्नावार, प्रदीप कान्हे, प्रीति यादव व तोशेंद्र कुमार वर्मा थे तो वहीं पुरुष वर्ग में वीआर चन्नावार, प्रदीप कान्हे, तोशेंद कुमार वर्मा, देव अवतार चौधरी, चंद्रेश सिदार व सोमनाथ श्रीवास शामिल थे।
सम्मान समारोह में बढ़ाया हौसला
छत्तीसगढ़ की टीमों के बेहतर प्रदर्शन और उसमें बीएसपी के खिलाड़ियों की सहभागिता को देखते हुए यहां सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के खिलाड़ियों को सम्मानित कर उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में सायकल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव वीआर चन्नावार, छत्तीसगढ़ सायकल पोलो संघ के सचिव प्रदीप कान्हे, मुख्य अतिथि के रूप में मिलिंद गद्रे, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) भिलाई इस्पात संयंत्र व संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
सब जूनियर बालिका
इशिता सिन्हा, चाहत साहू, खुशबू साहू, रोचिका साहू, पायल साहू, अंजली साहू, जाह्नवी (सभी खिलाड़ी भिलाई स्टील प्लांट से) व रायपुर निवासी वंदना इस टीम में शामिल थीं।
जूनियर बालिका
खुशबू निषाद, ज्योति साहू, पूनम देवी, सुषमा कोसे व टोमेश्वरी साहू भिलाई इस्पात संयंत्र से व रायगढ़ से उषा सिदार, महासमुंद से तन्नू बानो और राजनांदगांव से शहेली टीम में शामिल थीं।
सीनियर महिला
इस वर्ग में अनीता नायक, लक्ष्मी निर्मलकर, मोनिका, खुशबू निषाद, पूनम देवी, तनु यादव, यामिनी पटेल और पायल यादव यानी सभी खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र से ही चुनी गई थीं।
जूनियर बालक
योगेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, करण साह, पियूष साहू, विश्वनाथ अल्दा व शुभम यादव भिलाई इस्पात संयंत्र से तो रायगढ़ से ताराकांत प्रधान व राजनांदगांव से गुलशन कुमार ने टीम में जगह बनाई थी।
सबजूनियर बालक
कृष्णा साह, पंकज सिन्हा, हेमंत गायकवाड़, चेतन साहू, भरत साहू व मयंक भिलाई इस्पात संयंत्र से तो बिलासपुर से प्रेम व महासमुंद से आलोक तिवारी टीम में शामिल थे।
सीनियर पुरुष
इस टीम में सभी के सभी खिलाड़ी भिलाई स्टील प्लांट से ही चुने गए थे, जिसमें गुलशन बारले, दुष्यंत बारले, विकास कुमार, शैलेंद्र गेंदरे, निखिल कुमार निर्मलकर, माधव कौरी, भरत साहू और रोहन तांडी शामिल थे।
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft