रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराब दुकान संचालन को लेकर 2 बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इसके तहत 1 अप्रैल से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इसमें खास ये कि समय भी बदला जा रहा है. वहीं अवैध अहाते हटाए जाने के बाद लाइसेंसी अहाते शुरू किए जाएंगे, जिससे शराब दुकानों के बाहर इन्हें भी ठेके पर देकर राजस्व वृद्धि की जा सके.
नए आदेश में कहा गया है कि शराब दुकान खुलने का समय अब सुबह 10 बजे रहेगा. वहीं 12 घंटे तक संचालित होने के बाद रात 10 बजे इन्हें बंद किया जाएगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 1 अप्रैल 2024 से इसकी शुरुआत होगी. यानी इस दिन से सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब दुकानें खुली रहेंगी.
लाइसेंसी अहातों से होगी कमाई
इसी के साथ राज्य सरकार पहली बार शराब दुकानों के लिए अहाता पॉलिसी लेकर आई है. इसके तहत जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. जिन्हें भी ठेका मिलेगा, वह शराब दुकान के सामने अहाते का संचालन करेगा. इसके जरिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है.
तोड़फोड़ किसलिए
प्रदेश में जब सत्ता परिवर्तन हुआ और नई सरकार का गठन होने से पहले ही प्रशासन ने शराब दुकानों के बाहर संचालित अवैध अहातों को बंद कराया था. तोड़फोड़ कर लोगों को खदेड़ा भी गया था. अब अहाता पॉलिसी आने के बाद इसे लेकर सरकार पर सवाल भी उठ रहे हैं. तब ये बात कही जा रही थी कि अहातों के चलते अराजकता का माहौल रहता है, जिसे अब दूर किया जाएगा.
रूंगटा पब्लिक स्कूल में यूथ सम्मेलन, वैश्विक मुद्दों पर समझ विकसित करना था उद्देश्य, रहा सफल
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft