Wednesday ,November 27, 2024
होमछत्तीसगढ़पुलिस लाइन के बाहर सहेलियों के साथ मॉर्निंग वाक कर रही आरक्षक की पत्नी की ट्रक की ठोकर से मौत, 2 की हालत नाजुक...

पुलिस लाइन के बाहर सहेलियों के साथ मॉर्निंग वाक कर रही आरक्षक की पत्नी की ट्रक की ठोकर से मौत, 2 की हालत नाजुक

 Newsbaji  |  Nov 27, 2024 12:18 PM  | 
Last Updated : Nov 27, 2024 12:18 PM
दुर्घटनाकारित डाक पार्सल ट्रक को पुलिस ने किया जब्त.
दुर्घटनाकारित डाक पार्सल ट्रक को पुलिस ने किया जब्त.

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तीन महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा पुलिस लाइन के समीप हुआ. घायल महिलाओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

घटना के दौरान लक्ष्मी भारद्वाज, ज्योति यादव और सुनीता बरेठ मॉर्निंग वॉक पर थीं. लक्ष्मी भारद्वाज, जो पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक प्रवीण भारद्वाज की पत्नी थीं, की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ज्योति यादव और सुनीता बरेठ गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस दर्दनाक घटना ने पुलिस और स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है.

अनियंत्रित डाक पार्सल ट्रक बना हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण डाक पार्सल लिखा एक अनियंत्रित ट्रक था, जो खोखरा की ओर से आ रहा था. ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और तीनों महिलाओं को रौंद दिया. इस दुर्घटना से सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों के संचालन में लापरवाही का गंभीर मुद्दा एक बार फिर सामने आया है.

घायलों का उपचार जारी, जांच में जुटी पुलिस
घायल महिलाओं को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया. कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ट्रक चालक की लापरवाही क्या और कितनी थी.

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन भारी वाहनों के संचालन को लेकर सख्त नियम बनाए और सुबह के समय इनका परिचालन रोका जाए. घटना ने मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft