दुर्ग. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में दो दिन पहले शामिल हुई ब्लैक कलर की फॉर्च्यूनर के चर्चे पूरे प्रदेश में जारी है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम की सुरक्षा में तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को धक्के मारते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
दरअसल, सीएम बघेल शनिवार की शाम अपने रायपुर स्थित निवास से दुर्ग जिले के पाटन आए हुए थे। यहां वे पीडब्ल्यूडी मैदान पर चल रहे स्काउट्स एवं गाइड रेैली में शामिल हुए और बच्चों के मार्च पास्ट को सलामी दी। लेकिन, चर्चे इससे ज्यादा उस वीडियो के हो रहे हैं, जिसमें उनके काफिले की नई फॉर्च्यूनर गाड़ी ने मानों स्टार्ट नहीं होने की कसम खा रखी थी। 10 मिनट की कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिली। अंतत: ड्राइवर अंदर बैठकर डायरेक्शन देता रहा और सीएम की सुरक्षा में तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी धक्के मारते रहे, तब जाकर वह स्टार्ट हुई।
आपको बता दें कि सीएम के काफिले में पहले पांच साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके पजेरो की गाड़ियां थीं, जो सुरक्षा के लिहाजा से ठीक नहीं थीं। ऐसे में हाई लेवल कमेटी बनाकर नई गाड़ियां खरीदने का फैसला किया गया। कोटेशन मंगाने के बाद फॉर्च्यूनर की खरीदी पर अंतिम मुहर लगाई गई। दो दिन पहले उनकी डिलीवरी होने के बाद सीएम ने पूजा-पाठ कर उनका ग्रैंड वेलकम किया था।
ये लापरवाही आई सामने
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नई फॉरचुनर के बंद होने में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इसी के कारण गाड़ी 10 मिनट तक के लिए बंद हो गई। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी ने गाड़ी को धक्का देकर किनारे लगाया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इसे बड़ी चूक मानी जा सकती है।
यहां देखें वीडियो—
मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल नई फॉरचुनर बंद हो गई. जिसको धक्का देकर किनारे किया गया. काफिला जाने के बाद वह गाड़ी चालू हुई. देखिए वीडियो pic.twitter.com/MkwvIzChBm
— NewsBaji (@NewsBaji) February 5, 2023
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft