अंबिकापुर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूरजपुर जिले के चंद्रपुर ओवरब्रिज के पास शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का चक्का निकल जाने से वाहन पलट गया. इसमें महिला, बच्चे सहित सात लोग सवार थे. दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मृतकों में अंबिकापुर और झारसुगुड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि अंबिकापुर निवासी दिनेश चौधरी अपने परिवार और अन्य साथियों के साथ मनेन्द्रगढ़ में शादी के रिसेप्शन में शामिल होने गए थे. लौटते समय, शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे चंद्रपुर ओवरब्रिज के पास यह घटना हुई. बताया गया कि स्कॉर्पियो का पिछला चक्का अचानक निकल गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. दिनेश चौधरी स्वयं वाहन चला रहे थे.
घटना स्थल पर ही तीनों की मौत
दुर्घटना में आनंद चौधरी (28), रीता चौधरी (46) और पुष्पा माझी (40) की मौके पर ही मौत हो गई. आनंद चौधरी झारसुगुड़ा ओडिशा के निवासी थे, जबकि रीता चौधरी और पुष्पा माझी क्रमशः अंबिकापुर और एनटीपीसी कोरबा से थीं. हादसे के कारण वाहन में सवार अन्य लोगों को भी चोटें आईं, जबकि दो महिलाएं सुरक्षित बच गईं.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज
दुर्घटना में घायल अजय नाथ चौधरी (38) और उनके 10 वर्षीय पुत्र अनिकेत चौधरी को सूरजपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पिता-पुत्र झारसुगुड़ा ओडिशा के निवासी हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अन्य सवारियां हादसे में बाल-बाल बच गईं.
सुरक्षा उपायों की कमी पर उठे सवाल
यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा मानकों की कमी की ओर इशारा करती है. वाहन की तकनीकी खराबी और तेज रफ्तार के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं. वाहन मालिकों को नियमित रूप से अपने वाहनों की स्थिति जांचने की सलाह दी जाती है. इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही.
सिनेमाघर में बड़ी लूट: पुष्पा-2 की कमाई लूटी, CCTV कैमरे का DVR लेकर फरार हुए नकाबपोश
धूल ने दिया धोखा, हैवी गाड़ी ने बाइक को ठोंका, 1 की दर्दनाक मौत
बालिका आश्रम में फूड प्वाइजनिंग: 35 हुई बीमार बच्चियों की संख्या, एक बच्ची ने तोड़ा दम
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft