रायपुर.भीषण गर्मी से अभी दो दिन राहत के संकेत नहीं है. ऐसे में अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. बाहर लू चल रही है और बाहर निकलने वालों का हाल बेहाल है.आप भी जरूरी हो तभी निकलें और जरूरी उपाय करके.दरअसल, अभी 9 जिलों में ऑरेंज और तीन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि अगले 24 घंटे तक बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव और दुर्ग जिलों के एक-दो स्थानों पर लू चलेंगी, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट है.यानी यहां पर इसकी संभावना और प्रबलता काफी ज्यादा है.
यहां यलो अलर्ट
इसी तरह कोरिया, सरगुजा, कोरबा और बालोद एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. यहां 24 घंटे का यलो अलर्ट है. यानी यहां भी लोगों को सतर्क रहने की जरूर है. इनके साथ ही अगले 48 घंटे के लिए रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
22 के बाद राहत, 25 से बारिश
बता दें कि 22 जून तक ही भीषण गर्मी के संकेत मिल रहे हैं. इसके बाद बाद वातावरण में नमी आने और अपेक्षाकृत ठंडी हवा चलने के संकेत हैं. जबकि 25 जून तक मानसून की दस्तक देने के बाद बारिश की भी संभावना दिख रही है. यानी अगले दो दिनों तक ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft