रायपुर. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को रायपुर पहुंच रहे हैं. उनके अलावा कई और दिग्गज इसी दिन और फिर 21 जनवरी को बाकी पहुंचने वाले हैं. इन 2 दिनों में राजधानी रायपुर में बड़ा आयोजन होने जा रहा है.
बता दें कि 20 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे. वे विद्यार्थियों को भी संबोधित करेंगे. विद्यार्थी भी इसमें विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
विधानसभा में होगा 2 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 जनवरी से ही विधानसभा भवन में 2 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम होगा. इसमें भी उपराष्ट्रपति धनखड़ मौजूद रहेंगे और विधायकों के समक्ष अपनी बात रखेंगे. उनके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया का भी संबोधन होगा.
21 को आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी के प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वे नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे. साथ ही उनके समक्ष अपनी बात रखेंगे. इसे अपने आप में अनूठा कार्यक्रम बताया जा रहा है.
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft