रायपुर। छत्तीसगढ़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों का इंतजाम खत्म हो गया। यात्री इस ट्रेन में आरक्षण भी शुरु हो गया है। इसके साथ ही ट्रेन का नंबर और समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के बीच की दूरी 5 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली यह महत्वपूर्ण ट्रेन 20825/ 20826 नंबर के साथ चलेगी। शुक्रवार को न केवल नंबर व समय जारी किया गया, बल्कि रेलवे ने यह भी घोषणा कर दी है कि ट्रेन का शुभारंभ 11 दिसंबर को है। लेकिन 12 दिसंबर से यह ट्रेन बिलासपुर से नियमित चलेगी। रेलवे को उम्मीद है कि इस ट्रेन को यात्रियों से बेहतर रिस्पांस मिलेगा और जितनी उम्मीदें जताई गई है। PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। नागपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित मुख्य समारोह की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने जोरदार तैयारी की है। यह ट्रेन शाम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान स्टेशन में प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा। ट्रेन का टाइम डेबल व किराया यह ट्रेन बिलासपुर से 6:45 बजे छूटकर 8:01 बजे रायपुर, 8:48 बजे दुर्ग, 9:07 बजे राजनांदगांव, 10:28 बजे गोंदिया और 12:15 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह यात्री पांच घंटे 30 मिनट में बिलासपुर से नागपुर पहुंचेगे। वापसी में ट्रेन नागपुर से 14:05 बजे छूटकर 15:36 बजे गोंदिया, 16:44 बजे राजनांदगांव, 17:15 बजे दुर्ग, 17:50 बजे रायपुर और 19:35 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसका किराया बिलासपुर से नागपुर के लिए एग्जीक्यूटिव चेयर का 1540 रुपए और चेयर कार का 775 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि बिलासपुर से रायपुर का एग्जीक्यूटिव चेयर का किराया 890 रुपए और चेयर कार का 455 रुपए तय किया गया है।
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft