Sunday ,October 20, 2024
होमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़: रोज आधी खाली जा रही वंदे भारत, यात्री बोले- किराया कम कर दो सरकार, देखें- Video...

छत्तीसगढ़: रोज आधी खाली जा रही वंदे भारत, यात्री बोले- किराया कम कर दो सरकार, देखें- Video

 Newsbaji  |  Dec 19, 2022 11:09 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर. हवाई जहाज की तरह सुविधाओं के दावे वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्साह बना हुआ है. लेकिन यह उत्साह ट्रेन में टिकट लेकर सफर करने में तब्दील होता नजर नहीं आ रहा है. आम यात्रियों के लिए 12 दिसंबर से शुरू हुई बिलासपुर-नागपुर (20825) और नागपुर-बिलासपुर (20826) वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या, ट्रेन की बैठक क्षमता से आधे से भी कम है. इसके पीछे वजह ट्रेन का किरया काफी अधिक होना बताया जा रहा है.

बिलासपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि 'वंदे भारत में 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक लगभग 5000 यात्रियों ने सफर किया है.' यानि कि एक दिन में औसतन 1000 यात्रियों ने सफर किया. जबकि ट्रेन में 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच में कुल बैठने की क्षमता 1128 है. यानि कि बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर को एक सर्कल पूरा करने में 2256 यात्री सफर कर सकते हैं. इंडियन रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के दावे पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. हालांकि ट्रेन में सुविधाओं को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

Video

किराया कम करने की अपील
रायपुर से बिलासपुर के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे अनुराग कुमार का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन में सफर मध्यम वर्ग के लिए काफी महंगा है. बिलासपुर से नागपुर के बीच रोजाना सफर करने वालों ज्यादातर लोग नौकरी पेशा या व्यवसाय के लिए आना-जाना करते हैं, उनके लिए इतना किराया वहन करना मुश्किल है. यहीं खड़े पियूष कहते हैं कि ट्रेन मेड इंडिया होने के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है. एक बार एक्सपिरिएंस लेने के लिए तो ठीक है, लेकिन लगातार इतनी महंगी टिकट लेकर जाना-आना करना मुश्किल है. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन रविवार से शुक्रवार तक बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर का फेरा लगा रही है.

न्यूनतम किराया 365 रुपये

बता दें कि बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में न्यूनतम किराया 365 रुपये है, जो दुर्ग से राजनांदगांव के बीच चेयर कार कोच में सफर करने पर वहन करना होगा. चेयर कार श्रेणी के कोच में बिलासपुर से रायपुर 470, बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075, रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365, दुर्ग से गोंदिया 720, दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए निर्धारित है.

एक्जिटिव क्लास का किरया
इंडियन रेलवे द्वारा जारी वंदे भारत के किराया लिस्ट के अनुसार एक्जिटिव क्लास के कोच में सफर के लिए बिलासपुर से रायपुर के बीच 905 रुपए देने होंगे. इसके अलावा बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए किराया निर्धारित है.

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft