भिलाई. दुर्ग संभाग के वैशालीनगर सीट से बीजेपी के विधायक 79 वर्षीय विद्यारतन भसीन की हालत नाजुक बनी हुई है. इस बीच उनके निधन की अफवाह उड़ गई, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य नेताओं ने दुख भी यक्त किया. वहीं अब सीएम ने पुन: ट्वीट कर कहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि भसीन को उनकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मेडिकल बुलेटिन के जरिए कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य पर पल-पल नजर रखे हुए हैं.
लंबे समय से हैं अस्वस्थ
विद्यारतन भसीन वर्तमान में वे वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले वे भिलाई नगर निगम के महापौर की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. इसी के चलते उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. स्वस्थ होने के बाद वापस घर आ गए थे. इसके बाद फिर उनकी तबीयत खराब हो गई, तब राजधानी रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल प्रबंधन ने किया स्पष्ट
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं मीडिया में आई उनके निधन की खबर का खंडन किया गया है.
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft