Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़माइलस्टोन में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप, 194 छात्र-छात्राओं को लगा टीका...

माइलस्टोन में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप, 194 छात्र-छात्राओं को लगा टीका

 Newsbaji  |  Jun 23, 2022 10:38 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

भिलाई। कोविड से बचाव की दिशा में माइलस्टोन अकेडमी लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को माइलस्टोन अकेडमी में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 से 14 वर्ष के बच्चों के साथ की 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

बता दें कोविड-19 से प्रोटेक्शन के लिए सरकार द्वारा 12 से 14 व 15 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगवाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। इस मौके पर कुल 194 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।

इस दौरान 110 छात्र व 84 छात्राओं ने वैक्सीनेशन में भाग लिया। वैक्स्नेशन कैंप के दौरान 12 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों को corbevax वैक्सीन लगाया गया। वहीं 15 से 18 वर्ष तक के  विद्यार्थियों को covaxin लगाया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में माइलस्टोन परिवार के साथ साथ सभी अभिभावकों का भी  योगदान रहा।

स्वास्थ्य विभाग से पहुंची टीम ने इस कैंप में सभी बच्चों को कोविड नियमों को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन कार्य बखूबी किया। वैक्सीनेशन के दौरान स्कूल में कोविड नियमों का भी ध्यान रखा गया। स्कूल की डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने वैक्सीनेशन की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग व स्कूल के टीचर्स को बधाई दी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft