दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जमकर विवाद हुआ है. पूर्व पीएम अटल बिहारी के जन्मदिवस पर भिलाई नगर निगम क्षेत्र के कैंप-2 स्थित उद्यान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जानी थी. रविवार को बीजेपी द्वारा इसको लेकर आयोजन भी किया गया. लेकिन प्रतिमा स्थापित करने से पहले कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले लोग कांग्रेस पार्षद मन्नान समर्थक थे.
विरोध धीरे-धीरे विवाद का रूप लेता गया. विरोध करने वालों की झूमाझटकी पुलिस के साथ भी हुई. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. झूमाझटकी और विवाद में वहां ड्यूटी पर मौजूद आईपीएस प्रभात कुमार को भी चोट लगी है. घटना भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र की है. विरोध को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बड़ी संख्या में वहां बल तैनात किया गया है.
Video
उद्यान सील किया गया
पुलिस व प्रशासन ने घटना के बाद फिलहाल उद्यान को सील कर दिया है. घटना के दौरान दुर्ग संसदीय क्षेत्र के बीजेपी सांसद विजय बघेल, जिला भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि विरोध करने वालों ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश भी की. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात बने हुए हैं.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft