Friday ,November 29, 2024
होमछत्तीसगढ़योगी सरकार के मंत्री ने कहा- यूपी में माफियाराज खत्म कर रहे तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल गड्ढा खोद रहे...

योगी सरकार के मंत्री ने कहा- यूपी में माफियाराज खत्म कर रहे तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल गड्ढा खोद रहे

 Newsbaji  |  Jul 23, 2023 03:10 PM  | 
Last Updated : Jul 23, 2023 03:10 PM
रायपुर में योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पत्रकारों से चर्चा की.
रायपुर में योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने पत्रकारों से चर्चा की.

रायपुर. Yogi Minister in CG: उत्तर प्रदेश के योगी मंत्र‍िमंडल के सदस्य व मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रायपुर में उन्होंने पत्रवार्ता को संबोधित किया. इसमें कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में गुंडे और माफियाराज को खत्म किया जा रहा है. जबकि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल गड्ढा खोद रहे हैं. उन्होंने निषाद समाज को लेकर भी अपनी बात कही.

बता दें कि यूपी के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद यूपीए में शामिल उत्तर प्रदेश की निषाद पार्टी से जुड़े हुए हैं. वे यहां निषाद समाज के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं. सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इसमें राजनीतिक मुद्दों पर दोनों राज्यों की तुलना पर बात कही गई तो विकास कार्यों और सामाजिक कार्यों पर भी उन्होंने बोला.

अब दूसरे की नहीं, अपनी सरकार बना रहे
डॉ. निषाद ने कहा कि आज हर गांव से एक व्यक्ति चुना जा रहा है. जबकि दूसरे की सरकार बनाते थे. दूसरे को नेता बनाया जाता था. ऐसे लोगों की पार्टियों को सभी वोट देते थे, जो इन्हीं का हिस्सा खा जाते थे. लेकिन, अब समाज के लोग इकट्ठे हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी के 11 विधायक चुने गए हैं.

यहां भी सामाजिक ऊर्जा का होगा उपयोग
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी निषाद समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं. हमने यहां पर भी निषाद पार्टी निषाद राज का नारा दिया है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. अब हम सामाजिक ऊर्जा को राजनीतिक ऊर्जा में बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं, कार्यक्रम चला रहे हैं.

यूपी में गुंडे खत्म, यहां आबाद हो रहे
डॉ. संजय ने कहा कि यूपी के सीएम योगी ने माफिया राज और गुंडे राज खत्म कर दिए हैं. किसान, नौजवान हर वर्ग के लोग अच्छे से रह रहे हैं. वहां मछुआ कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है. पीएम मोदी हमारी 18 प्रतिशत की आबादी का ख्याल रखा है. जबकि यहां अपराध बढ़ रहा है. सीएम भूपेश बघेल गड्ढा खोदने का काम कर रहे हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft