रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व फोकस कर रहा है। इसी लिए मोदी सरकार के एक और मंत्री बुधवार को बस्तर पहुंच रहे हैं। इस बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री बीजापुर में विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ बैठक लेकर नक्सल विरोधी अभियान का जायजा लेंगे।
भाजपा के स्थानीय नेताओं से मुलाकात
कार्यक्रम के मुताबिक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय 04 मई को सुबह 10.45 बजे रायपुर स्थित एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां भाजपा के स्थानीय नेता उनका स्वागत करने वाले हैं। गृह राज्य मंत्री एयरपोर्ट से ही सेना के हेलीकाप्टर से बीजापुर के लिए रवाना हो जाएगे। बीजापुर में पहले वे जन प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के साथ वहां की भौगोलिक स्थिति की समीक्षा करेंगे। जिले में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण भी करने वाले है। वहां के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर वहां के हालातों पर चर्चा करेंगे।
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय अपने बीजापुर दौरे के दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे वहां सीआरपीएफ के जवानों के साथ रात्रि भोजन भी करने वाले हैं। नित्यानंद राय 5 मई को सुबह बीजापुर से रायपुर आएंगे और दिल्ली के लिए रवाना होगे।
लगातार फोकस कर रहा केंद्रीय नेतृत्व
केंद्र सरकार के मंत्रियों का फोकस लगातार बस्तर व आदिवासी क्षेत्र है यही वजह है कि लगातार अप्रैल माह से केन्द्रीय़ मंत्री आ रहे है। 18 अप्रैल को एक साथ चार मंत्री छत्तीसगढ़ पहुंच थे। उसमें केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे। ये मंत्री आकांक्षी जिलों में पहुंच रहे हैं। वहां विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करने के दौरान भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मंथन भी किया था।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft