Friday ,November 29, 2024
होमछत्तीसगढ़केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

 Newsbaji  |  Nov 29, 2024 02:27 PM  | 
Last Updated : Nov 29, 2024 02:27 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरे में वे बस्तर ओलंपिक के आयोजन में भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है. यह ओलंपिक नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में शांति और विकास का प्रतीक बन रहा है, जहां खेलों के माध्यम से युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है. इस आयोजन से बस्तर के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बस्तर ओलंपिक में विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो और हॉकी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है. ब्लॉक से लेकर संभागीय स्तर तक आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में हजारों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आयोजन का नारा, “खेलेगा बस्तर, बढ़ेगा बस्तर,” स्थानीय संस्कृति और खेल को बढ़ावा देता है​.

प्रेसिडेंट पुलिस कलर समारोह में भी होंगे शामिल
अमित शाह रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रेसिडेंट पुलिस कलर प्रदान करेंगे, जो उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस बल को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इसके लिए पुलिस विभाग और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं.

बस्तर ओलंपिक: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सकारात्मक पहल
बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में युवाओं को हिंसा के दायरे से बाहर निकालकर उन्हें खेल और विकास से जोड़ने का प्रयास है. यह आयोजन सात जिलों—कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर में आयोजित हो रहा है. इसमें शामिल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की संभावनाओं के लिए प्रेरित किया जा रहा है​.

ऐतिहासिक होगा आयोजन
बस्तर ओलंपिक 2024 ने क्षेत्रीय खेलों को नया आयाम दिया है, जबकि प्रेसिडेंट पुलिस कलर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का क्षण है. इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेल और कानून व्यवस्था को नई पहचान मिलेगी. अमित शाह की उपस्थिति इस आयोजन को और अधिक ऐतिहासिक बनाएगी.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft