Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस...

जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 Newsbaji  |  Oct 27, 2024 03:17 PM  | 
Last Updated : Oct 27, 2024 03:17 PM
जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है.
जांजगीर-चांपा जिले में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है.

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बुड़गहन गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की जान बच गई. बलौदा थाना क्षेत्र के इस मामले ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. मृतकों की पहचान रूपेश सांडे और शिवा बंजारे के रूप में हुई है, जबकि सुखसागर कुर्रे नामक युवक सुरक्षित है. घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया और मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

शराब में मिलावट का शक, FSL टीम जुटी जांच में
पुलिस और एफएसएल टीम यह जानने में जुटी है कि शराब में किस तरह की मिलावट की गई थी जिससे यह हादसा हुआ. जांच के लिए शराब के नमूने लिए गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पीने से युवकों की हालत बिगड़ने का कारण क्या था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि जहरीले पदार्थ की वजह से ही दोनों युवकों की मौत हुई या अन्य कारण थे.

रात के समय हुआ हादसा, अचानक बिगड़ी तबीयत
घटना रात के समय हुई जब तीन युवक रूपेश, शिवा और सुखसागर शराब का सेवन कर रहे थे. शराब पीते समय अचानक रूपेश और शिवा की तबियत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर दोनों को तुरंत बलौदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक सुखसागर की जान बच गई, जिससे अब पुलिस को घटना की सटीक जानकारी मिलने की संभावना है.

जिले में पहले भी हो चुकी है जहरीली शराब की घटनाएं
जिले में जहरीली शराब से मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नवागढ़ और अकलतरा थाना क्षेत्रों में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जहां जहरीली शराब से लोगों की जानें गई हैं. इन घटनाओं के बाद भी अवैध शराब के धंधे और मिलावट पर रोक लगाने में प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जनता में भी चिंता बढ़ रही है.

प्रशासन ने दी चेतावनी, सख्त कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और लोगों की जान सुरक्षित रहे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft