अंबिकापुर. सरगुजा जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के कोटराही गांव में विक्रम पंडो नामक युवक की बिजली तरंगित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. यह तार वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाया गया था. विक्रम का शव पांच दिनों तक जंगल में पड़ा रहा. घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक के दोस्त देवलाल पंडो से पूछताछ की, जिसने सच्चाई बताई. घटनास्थल पर एक बकरा भी मृत पाया गया, जिसे लेकर दोनों जंगल से गुजर रहे थे.
विक्रम पंडो 16 अक्टूबर से लापता था, और उसके परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. उसे आखिरी बार गांव के देवलाल पंडो के साथ देखा गया था, इसलिए परिजनों ने देवलाल से पूछताछ की. पहले देवलाल ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिससे विक्रम जंगल की ओर भाग गया था. देवलाल ने दावा किया कि वह खुद किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा था.
देवलाल का बयान विरोधाभासी, पुलिस को हुआ शक
देवलाल की कहानी पुलिस को संदिग्ध लगी क्योंकि उसके बयानों में विरोधाभास था. पुलिस ने जब दोबारा पूछताछ की, तो उसने सचाई का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि वह और विक्रम जंगल के रास्ते से बकरा चोरी कर ला रहे थे. इसी दौरान दोनों वन्यप्राणियों के शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तरंगित तार की चपेट में आ गए, जिससे विक्रम और बकरे की मौके पर ही मौत हो गई. देवलाल किसी तरह बच गया, हालांकि उसे भी करंट का झटका लगा था.
पांच दिन बाद जंगल में मिला विक्रम का शव
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां विक्रम का शव और मृत बकरा पाया गया. विक्रम का शव पांच दिनों तक जंगल में ही पड़ा रहा, और उसकी खोजबीन लगातार जारी थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन उसकी मौत से शोक में डूबे हुए हैं, और गांव में घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
विक्रम की मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो पाएगा, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस भी इस बात की जांच कर रही है कि देवलाल ने पहली बार में सच्चाई क्यों छिपाई और मारपीट की झूठी कहानी क्यों गढ़ी. मामले में जांच जारी है, और पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा इंतजामों की भी समीक्षा की है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft