Saturday ,October 19, 2024
होमछत्तीसगढ़टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस के आला नेताओं ने कहा- हम तैयार हैं...

टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस के आला नेताओं ने कहा- हम तैयार हैं

 Newsbaji  |  Jun 28, 2023 11:34 PM  | 
Last Updated : Jun 28, 2023 11:34 PM
टीएस सिंहदेव को चुनाव से ऐन पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई.
टीएस सिंहदेव को चुनाव से ऐन पहले बड़ी जिम्मेदारी दी गई.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बुधवार की रात एक बड़ी राजनीतिक हलचल हुई. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाने की अनुसंशा कर दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत तमाम नेताओं ने टीएस सिंहदेव को बधाई दी. साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'हम तैयार हैं' का हैसटैग भी चलाया. कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले टीएस सिंहदेव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार देर शाम इसकी घोषणा की. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने का अभी कोई सवाल नहीं है. सिंहदेव को डिप्‍टी सीएम बनाए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया. उन्‍होंने ल‍िखा कि हैं तैयार हम.महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएंं.

 

चुनाव को लेकर बैठक में मंथन
दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक में विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव काे लेकर मंथन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के नेताओं के साथ करीब तीन घंटे तक चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft