रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बुधवार की रात एक बड़ी राजनीतिक हलचल हुई. दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री बनाने की अनुसंशा कर दी गई. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत तमाम नेताओं ने टीएस सिंहदेव को बधाई दी. साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'हम तैयार हैं' का हैसटैग भी चलाया. कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले टीएस सिंहदेव को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि छ्त्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार देर शाम इसकी घोषणा की. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैठक के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने का अभी कोई सवाल नहीं है. सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हैं तैयार हम.महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएंं.
हैं तैयार हम.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W
चुनाव को लेकर बैठक में मंथन
दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक में विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव काे लेकर मंथन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के नेताओं के साथ करीब तीन घंटे तक चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft