Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़यात्री ध्यान दें, अब 18 से 26 फरवरी तक 24 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रहेंगी रद्द, सफर से पहले देख लें लिस्ट...

यात्री ध्यान दें, अब 18 से 26 फरवरी तक 24 ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रहेंगी रद्द, सफर से पहले देख लें लिस्ट

 Newsbaji  |  Feb 15, 2024 11:34 AM  | 
Last Updated : Feb 15, 2024 11:34 AM
बिलासपुर रेलवे ने कटनी रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बिलासपुर रेलवे ने कटनी रूट से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इससे कटनी रूट प्रभावित रहेगा. इसे देखते हुए रेलवे ने एक बार फिर 24 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है. खास ये कि 18 से 26 फरवरी तक इसका असर रहेगा. इस दौरान यदि आप कहीं ट्रेन के सफर पर निकलने की योजना बना रहे हों तो ये लिस्ट जरूर देख लें, ताकि ऐन मौके पर आपको असुव‍िधा न हो.

यही नहीं, इस दौरान कुछ गाड़ियों को दूसरे रूट से चलाया जाएगा. इसके तहत गाड़ी नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से चलेगी. जबकि गाड़ी नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी रूट से चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 20 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर.
  • 20 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर.
  • 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल.
  • 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल.
  • 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस.
  • 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस.
  • 18 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस.
  • 19 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस.
  • 17 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस.
  • 19 से 27 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस.
  • 18 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस.
  • 19 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस.
  • 19 से 25 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस.
  • 20 से 26 फरवरी 2024 तक गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस.
  • 22 व 24 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल.
  • 22 व 24 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल.
  • 21 व 23 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस.
  • 22 व 24 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस.
  • 19 व 22 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस.
  • 20 व 23 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस.
  • 21 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस.
  • 22 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस.
  • 25 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस.
  • 26 फरवरी 2024 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft