बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मारवाही (GPM) जिले में मंगलवार सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ, जब भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग पूरी तरह ठप हो गया. हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कुछ का रूट परिवर्तित कर दिया गया है. रेलवे की टीमें ट्रैक को क्लियर करने में जुटी हुई हैं. यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर और “May I Help You” बूथ भी स्थापित किए हैं.
रद्द की गई ट्रेनें
घटना के बाद निम्नलिखित ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है:
गंतव्य से पहले समाप्त की गई ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही समाप्त करना पड़ा है:
परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही ट्रेनें
कई लंबी दूरी की ट्रेनों को हादसे के कारण परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है:
यात्रियों के लिए विशेष सहायता और हेल्पलाइन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया सहित प्रमुख स्टेशनों पर “May I Help You” बूथ स्थापित किए हैं. बिलासपुर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 9752441105 और 1072 जारी किए हैं, ताकि यात्री हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी प्राप्त कर सकें. रेलवे की टीम जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने के लिए प्रयासरत है.
.....
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft