Saturday ,November 23, 2024
होमछत्तीसगढ़बिलासपुर जोन की तीन ट्रेनें रद्द, कोरबा में सिग्नल कनेक्टीविटी के काम के चलते 6 से 9 अप्रैल तक रेल मार्ग बाधित...

बिलासपुर जोन की तीन ट्रेनें रद्द, कोरबा में सिग्नल कनेक्टीविटी के काम के चलते 6 से 9 अप्रैल तक रेल मार्ग बाधित

 Newsbaji  |  Apr 06, 2022 11:48 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

छत्तीसगढ़. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर मंडल में कोरबा-गेवरा दोहरीलाइन सेक्शन में सिग्नलिंग कनेक्टिविटी का काम होना है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने 6 से 9 अप्रैल तक तीन लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही कोरबा से छूटने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां बिलासपुर से रवाना होगी। वहीं, कोरबा से छूटने वाली लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर तक पैसेंजर बनकर चलेंगी और निर्धारित समय से दो घंटे देरी से छूटेगी।

रद्द रहेगी गाडियां
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

गाड़ियां तय स्टेशन से पहले ही समाप्त हो जाएंगी
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08746 रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा स्टेशन में समाप्त होगी और 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08745 गेवरा-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल गेवरा के बजाए कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होगी |
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से इतवारी के लिए रवाना होगी।
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा के बजाए बिलासपुर से अमृतसर के लिए रवाना होगी।
7 अप्रैल गुरुवार को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए रवाना होगी।

कुछ गाडियां देरी से होगी रवाना
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस कोरबा से दो घंटे देरी से रवाना होगी।
कोरबा से बिलासपुर तक पैंसेजर बनकर चलेगी लिंक एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस कोरबा-बिलासपुर के बीच पैसेंजर के रूप में चलेगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft