जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चांपा से आगे कोरबा रोड पर गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर की तेज टक्कर माजदा से हो गई, जिससे आग लग गई. वहीं इस घटना में माजदा का ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए. जबकि ट्रेलर का चालक और हेल्पर फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस रोड पर चांपा से आगे सिवनी गांव है, जहां के मेनरोड पर ये घटना हुई. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि पुलिस के पहुंचते और आग बुझाने की कवायद शुरू करने तक करीब 2 घंटे तक इस रोड पर भीषण आग लगी रही. इसके बाद पुलिस लाइन और पीआईएल से पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया जा सका.
आग बूझने के बाद दिखी 2 लाशें
मौके पर पहुंचते ही पुलिस व दमकल टीम ने पूरा जोर आग बूझाने पर लगाया. जब आग काबू में आ गई तब टीम ने गाड़ियों का मुआयना किया तो हैरान रह गए. माजदा के केबिन में जली हालत में दो लाशें थीं, जो ड्राइवर और हेल्पर की थीं. माना जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों ही केबिन में फंस गए होंगे और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई होगी. वहीं अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पति-पत्नी का मिला घर में शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार जल्द होने की संभावना, भाजपा विधायकों के दिल की धड़कनें हुई तेज
विश्व टैरिफ युद्ध: क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं?
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft