रायपुर. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को हराकर बिलासपुर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद बने तोखन साहू को नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया जा रहा है. उनके पास पीएमओ से फोन आया, जिसमें उन्हें आज शाम को शपथ लेने की तैयारी करने को कहा गया है. तोखन साहू की इस अप्रत्याशित जीत और केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गजों में हलचल मच गई है.
जहां तक तोखन साहू के व्यक्तिगत परिचय की बात करें तो उनका जन्म 15 अक्टूबर 1969 को डिंडौरी, जिला मुंगेली में हुआ. उन्होंने एम. कॉम तक की पढ़ाई की है. उनकी पत्नी का नाम लीलावती साहू है और उनके दो बच्चे हैं, एक पुत्र और एक पुत्री. तोखन साहू की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत 1994 में हुई, जब वे लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच बने थे.
30 जनवरी 2005 को वे जनपद सदस्य बने और 19 फरवरी 2010 को उन्हें जनपद पंचायत लोरमी का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2012 में वे जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया. विधायक बनने के बाद 2015 में उन्हें संसदीय सचिव नियुक्त किया गया. हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये है तोखन साहू का राजनीतिक सफर
पद व जिम्मेदारी वर्ष
सुरजपुरा गांव के निर्विरोध पंच बने 1994
जनपद सदस्य बने 2005
जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष बने 2010
जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बने 2012
विधायक बने 2013
संसदीय सचिव बने 2015
पहली बार सांसद बने 2024
छत्तीसगढ़ का ये रहा है इतिहास
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ से अब तक सिर्फ 4 दिग्गज नेताओं को ही केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें विद्याचरण शुक्ल, बृजलाल वर्मा, पुरुषोत्तम कौशिक और मोतीलाल वोरा का नाम है. इनके अलावा, 14 नेता राज्यमंत्री बन चुके हैं. वहीं अब 15वें राज्यमंत्री के रूप में तोखन साहू का नाम सामने है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft