सूरजपुर/रायपुर. वेतन समेत कुल 8 मांगों को लेकर पटवारी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन कर रहे हैं. हड़ताल भी की जा चुकी है. लेकिन, अब तक इन्हें पूरा नहीं किया जा सका है. यही वजह है कि प्रदेशभर के पटवारियों ने पटवारी संघ के माध्यम से सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है. जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के साथ ही राज्य पर भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सूरजपुर जिला मुख्यालय में भी पटवारी आंदोलन स्थल पर एकजुट होकर अपनी बातें रख रहे हैं. वहीं इन सबके चलते आम लोगों विशेषकर किसानों के काम प्रभावित होंगे, जमीन संबंधी काम खासा प्रभावित होंगे.
लगातार मांग के बाद भी ध्यान नहीं
इस संबंध में पटवारी संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तब तक हड़ताल पर रहेंगे. पिछले 3 सालों से जो हमारी मांगें हैं, जिन्हें लेकर फिर से हड़ताल पर हैं. कुल 8 मांगों में से मुख्य रूप से वेतन विसंगति और पदोन्नति है. पिछली बार हड़ताल पर गए थे तो राजस्व मंत्री द्वारा हमारी कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. आज तक वह पूरी नहीं हो सकी. हमसे हमारे कामों के अलावा कई तरह के कामों में हमारी ड्यूटी लगाई जाती है. हम उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं. लेकिन, आज भी हमारी स्थिति वैसी है, जैसे पहले थी.
ये हैं पटवारियों की मांगें
किसानों के अटकेंगे जमीन संबंधी मामले
बता दें कि पटवारी ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारी होते हैं. उनके काम नहीं करने से राजस्व संबंधी कई काम अटक जाएंगे. विशेषकर जमीन से संबंधित कई काम प्रभावित होंगे. इसमें नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि शामिल हैं.
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft