Thursday ,November 28, 2024
होमछत्तीसगढ़अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ के पटवारी, ये हैं प्रमुख मांगें, अटकेंगे जमीन से जुड़े काम...

अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ के पटवारी, ये हैं प्रमुख मांगें, अटकेंगे जमीन से जुड़े काम

 Newsbaji  |  May 15, 2023 05:13 PM  | 
Last Updated : May 15, 2023 05:27 PM
सूरजपुर में भी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.
सूरजपुर में भी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.

सूरजपुर/रायपुर. वेतन समेत कुल 8 मांगों को लेकर पटवारी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार से निवेदन कर रहे हैं. हड़ताल भी की जा चुकी है. लेकिन, अब तक इन्हें पूरा नहीं किया जा सका है. यही वजह है कि प्रदेशभर के पटवारियों ने पटवारी संघ के माध्यम से सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की है. जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने के साथ ही राज्य पर भी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. सूरजपुर जिला मुख्यालय में भी पटवारी आंदोलन स्थल पर एकजुट होकर अपनी बातें रख रहे हैं. वहीं इन सबके चलते आम लोगों विशेषकर किसानों के काम प्रभावित होंगे, जमीन संबंधी काम खासा प्रभावित होंगे.

लगातार मांग के बाद भी ध्यान नहीं
इस संबंध में पटवारी संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तब तक हड़ताल पर रहेंगे. पिछले 3 सालों से जो हमारी मांगें हैं, जिन्हें लेकर फिर से हड़ताल पर हैं. कुल 8 मांगों में से मुख्य रूप से वेतन विसंगति और पदोन्नति है.  पिछली बार हड़ताल पर गए थे तो राजस्व मंत्री द्वारा हमारी कई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था. आज तक वह पूरी नहीं हो सकी. हमसे हमारे कामों के अलावा कई तरह के कामों में हमारी ड्यूटी लगाई जाती है. हम उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं. लेकिन, आज भी हमारी स्थिति वैसी है, जैसे पहले थी.

ये हैं पटवारियों की मांगें

  • वेतन बढ़ोतरी
  • वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
  • संसाधन एवं भत्ता
  • स्टेशनरी भत्ता
  • अन्य हल्के में अतिरिक्त प्रभार का भत्ता
  • पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता की समाप्ति
  • बिना विभागीय जांच एफआइआर दर्ज न हो

किसानों के अटकेंगे जमीन संबंधी मामले
बता दें कि पटवारी ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग के अधिकारी होते हैं. उनके काम नहीं करने से राजस्व संबंधी कई काम अटक जाएंगे. विशेषकर जमीन से संबंधित कई काम प्रभावित होंगे. इसमें नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि शामिल हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft