रायपुर। कोरोना संक्रमण कम होते ही अब प्रदेश में सभी परीक्षाएं ऑफलाइन शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। छात्रों को सेंटर में आकर पेपर लिखना होगा। इसके साथ हीबीए, बीकॉम, बीएससी की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होगी। कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय से समय-सारणी जारी की जा चुकी है। विवि के अफसरों का कहना है कि वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन होगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार रविवि की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई थी। इसके तहत छात्रों को घर से पेपर लिखने की सुविधा दी गई थी। इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की मांग उठी थी। रविवि में कार्यपरिषद की बैठक आज होगी। इसमें बजट को लेकर चर्चा होगी। परीक्षा से संबंधित मामले नहीं रखे जाएंगे। स्नातक की परीक्षा 16 अप्रैल से और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू होगी।
जानिए कब किस विषय का होगा पेपर
बीएससी की परीक्षा दो महीने तकरू बीएससी की परीक्षा दो महीने तक होगी। इसके पेपर 16 अप्रैल से शुरू होकर 17 जून तक चलेंगे। इसी तरह बीए की परीक्षा 16 अप्रैल से 10 जून तक। बीकॉम, 16 अप्रैल से 24 मई तक। बीसीए, 16 अप्रैल से 17 मई। एमए समाजशास्त्र व लोकप्रशासन, 18 अप्रैल से 4 मई। एमए अर्थशास्त्र, 18 अप्रैल से 4 मई। एमए राजनीति विज्ञान 19 अप्रैल से 2 मई। एमए-एमएससी गणित, 16 अप्रैल से 4 मई। एमए हिंदी, 19 मई से 30 मई। एमकॉम, 25 मई से 4 जून तक चलेंगे।
(TNS)
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft