Saturday ,April 05, 2025
होमछत्तीसगढ़लापरवाही: ट्रेन के एसी कोच से डायमंड और कैश की चोरी, RPF की टीम खंगाल रही CCTV फुटेज  ...

लापरवाही: ट्रेन के एसी कोच से डायमंड और कैश की चोरी, RPF की टीम खंगाल रही CCTV फुटेज  

 Newsbaji  |  Apr 05, 2025 11:08 AM  | 
Last Updated : Apr 05, 2025 11:09 AM
शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में 65 लाख रुपए की चोरी
शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच में 65 लाख रुपए की चोरी

रायपुर। शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच-टू में एक महिला के 65 लाख रुपए के जेवर व नकदी चोरी हो गए है। चोरी गए जेवरों में डायमंड की अंगूठी भी शामिल है। महिला अपने पति के साथ गोंदिया से रायपुर तक ट्रेन से आ रही थी। बताया जा रहा है कि गोदिंया से राजनांदगांव के बीच जेवर चोरी होने की आशंका है। 
 CCTV फुटेज को खंगाल रही पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ट्रेन में बैठते ही सो गई थी। राजनांदगांव में नींद खुली तो देखा कि उनके काले रंग का पर्स खुला था और नगदी व जेवर गायब थे। इसमें दो डायमंड सेट, 4 अंगूठी व 45 हजार रुपए नगद थे। पूरे मामले को रायपुर रेलवे पुलिस में दर्ज कराया गया है। दरअसल, पीड़ित दिनेश भाई पटेल अपनी पत्नी हिना के साथ रायपुर से दिल्ली फ्लाइट से जाने वाले थे। इसलिए वे गोंदिया से रायपुर ट्रेन से आ रहे थे। इसी बीच चोरी हो गई। RPF की टीम दुर्ग व गोंदिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले का काम कर रही है। 
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
ट्रेन के एसी कोच में अटेंडर होते हैं। आशंका है कि कहीं अटेंडर की मिलीभगत से चोरी को अंजाम तो नहीं दिया गया। ट्रेनों में ज्यादातर चोरियां एसी कोच में ही होती है। रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर इसलिए भी प्रश्न चिह्न लगता है कि कई ट्रेनों में RPF के सुरक्षाकर्मी दिखाई ही नहीं देते। टीटीई भी अनारक्षित सवारियों को एसी कोच में बैठने की मूक मंजूरी दे देते हैं। वहीं, कोच अटेंडर भी कमाई की लालच में रास्ते के स्टेशनों पर अनारक्षित सवारियां अपने साथ बाथरूम में उनके बैठने की जगह पर बैठा लेते हैं। इन दिनों रेलवे के एसी कोच जनरल के डिब्बे बनकर रह गए हैं।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft