Monday ,April 07, 2025
होमछत्तीसगढ़रायपुर के श्री शिवम शोरुम में चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, 16 लाख नगद व सामान जब्त...

रायपुर के श्री शिवम शोरुम में चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टर माइंड, 16 लाख नगद व सामान जब्त

 Newsbaji  |  Apr 06, 2025 07:18 PM  | 
Last Updated : Apr 06, 2025 07:18 PM
श्री शिवम शोरुम में चोरी का खुलासा
श्री शिवम शोरुम में चोरी का खुलासा

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी क्षेत्र स्थित श्री शिवम शोरूम में हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल है। इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी शोरूम में कार्यरत राजेश टण्डन निकला, जिसने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल, और दो अन्य साथियों मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया था। 
कैसे हुआ चोरी का खुसाला
दरअसल, चोरी के बाद जब आरोपी राजेश टण्डन नीचे उतर रहा था, तभी वह अचानक गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट लग गई। इसी चोट के आधार पर पुलिस को उसके संलिप्त होने का संदेह हुआ और पूछताछ में राज खुल गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 16 लाख 89 हजार 970 रुपए जब्त किए है। इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई दो कारे, एक एक्टिवा स्कूटर, एक पल्सर बाइक और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 23 लाख रुपए बताई जा रही है।


पूछताछ में हुआ यह खुलासा
सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी राजेश टण्डन और उसका मामा परमेश्वर बघेल कर्ज में डूबे हुए थे, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अब सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं इनके तार किसी अन्य आपराधिक वारदात से तो नहीं जुड़े हैं।

इन्हें मिला इनाम
वहीं, पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरे मामले का खुलासा करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को दस हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft