Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़गोधरा कांड पर आधारित The Sabarmati Report छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, CM साय ने कह दी ये बात...

गोधरा कांड पर आधारित The Sabarmati Report छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, CM साय ने कह दी ये बात

 Newsbaji  |  Nov 20, 2024 02:08 PM  | 
Last Updated : Nov 20, 2024 02:08 PM
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है.

रायपुर. फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, जो 2002 में गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है, को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह फिल्म अतीत के सत्य को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. गोधरा कांड भारतीय इतिहास की एक गंभीर घटना है, जिसने देशभर को झकझोर कर रख दिया था. यह फिल्म उस भयावह घटना की पड़ताल करती है और दर्शकों को इससे जुड़े तथ्यों से अवगत कराती है.

गोधरा कांड: 2002 की वह भयावह घटना
27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक भयावह घटना घटी, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी. साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन, जिसमें कारसेवकों का एक समूह अयोध्या से लौट रहा था, को गोधरा में रोककर उसकी दो बोगियों में आग लगा दी गई. इस भयावह हमले में 59 लोगों की जलकर मृत्यु हो गई. इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवारों बल्कि पूरे देश को गम और गुस्से में डाल दिया. ट्रेन पर हुए इस हमले के पीछे की साजिश और इसके राजनीतिक-सामाजिक प्रभाव ने इस कांड को और अधिक विवादास्पद बना दिया.

गोधरा कांड के बाद भड़के दंगे
गोधरा कांड के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे. इन दंगों में सैकड़ों लोगों की जान गई, और हजारों लोग विस्थापित हुए. यह हिंसा भारत के इतिहास में सबसे काले अध्यायों में से एक मानी जाती है. दंगों ने न केवल मानवीय मूल्य और सहिष्णुता को चुनौती दी बल्कि भारत की सामाजिक संरचना पर भी गहरा असर छोड़ा. इस पृष्ठभूमि को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म ने प्रस्तुत किया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए इसे इतिहास के अध्ययन का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उन तथ्यों को सामने लाती है, जिन्हें लंबे समय तक निहित स्वार्थों के कारण छुपाने का प्रयास किया गया. उन्होंने इसे हर नागरिक के लिए देखने योग्य बताया, ताकि समाज इस घटना से सबक ले सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. मुख्यमंत्री के अनुसार, यह फिल्म हमारे देश की एक दुखद सच्चाई को सामने लाने का साहसिक और सराहनीय प्रयास है.

देशभर में चर्चा का विषय बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी शासित कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री घोषित किया. इसे लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म इतिहास के उस पक्ष को दिखाती है, जिसे जानना और समझना आवश्यक है. यह न केवल गोधरा कांड बल्कि इसके बाद की घटनाओं पर भी प्रकाश डालती है, जिससे दर्शक अतीत की इन घटनाओं को नए दृष्टिकोण से देख सकें. टैक्स फ्री होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी इसे व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचने का मौका मिलेगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft