रायपुर. छत्तीसगढ़ में कथित रूप से हुए सीजीपीएससी घोटाले के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे हैं. धरना स्थल नालंदा परिसर में उन्होंने हुंकार भरी और कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ राज्य सरकार ने छल किया है. इधर, प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने रायपुर के कई मार्गों को ब्लॉक कर दिया है.
बता दें कि हाल ही में पीएससी परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किए गए हैं. इसमें कई अफसरों व कांग्रेस नेताओं के बच्चों व रिश्तेदारों का न सिर्फ चयन हुआ है, बल्कि मेरिट में भी जगह बनाई है. इसे लेकर बीजेपी और भाजयुमो व एबीवीपी समेत बीजेपी के विभिन्न संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. वे इसमें घोटाले का आरोप लगाकर सरकार और पीएससी को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेवाईएम की ओर से नालंदा परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी में हिस्सा लेने के लिए इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या यहां पहुंचे हुए हैं.
सीबीआई जांच की मांग
तेजस्वी सूर्या ने मंच पर हुंकार भरी और कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ प्रदेश की सरकार ने छल किया है. ये घोटाला देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक है. पीएससी में घोटाला और भ्रष्टाचार से युवा आहत हैं. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही.
इनकी भी रही मौजूदगी
रायपुर सांसद विनोद सोनी
बीजेवाईएम प्रदेशाध्यक्ष रवि ीागत
ओपी चौधरी आदि
सीएम हाउस का करेंगे घेराव
तय योजना के मुताबिक सूर्या के साथ प्रमुख नेताओं ने राजधानी के श्रीराम मंदिर में पूर्जा-अर्चना की. इसके बाद वे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये सड़कें ब्लॉक
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft