भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से लगे कुम्हारी में ओवरब्रिज के पास स्कूटी सवार टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वे चुनाव ड्यूटी पूरी कर और ईवीएम जमा कर बुधवार की सुबह रायपुर आ रही थीं. तभी भारी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि कुम्हारी के पास ओवरब्रिज में ये घटना हुई है. दरअसल शिक्षिका मधु बंजारे बेरला गिरोला शासकीय स्कूल में लेक्चरर के रूप में पदस्थ थीं. वे रायपुर में रहती थीं. उनकी चुनाव ड्यूटी भिलाई के कैंप 2 में लगी थी. मंगलवार को दिनभर उन्होंने चुनाव ड्यूटी की.
शाम को चुनाव संपन्न होने के बाद अन्य मतदान कर्मचारियों के साथ उन्होंने भी जिले के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कराई. कई अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए सुबह हो गई. तब सुबह वे वहां से अपनी स्कूटी से निकलीं और रायपुर की ओर आ रही थीं. अभी कुम्हारी के ओवरब्रिज के पास पहुंची थीं तभी किसी भारी वाहन ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया.
मौके पर आवाजाही कर रहे लोग मदद के लिए पास में पहुंचे. उन्होंने तत्काल पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस ने वहां आकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम कराएगी. साथ ही मामले को जांच में लिया गया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft