Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़सरगुजा में दो जान लेने वाली Tigress ने जब अचानकमार टाइगर रिजर्व में रखा पहला कदम, देखें वीडियो...

सरगुजा में दो जान लेने वाली Tigress ने जब अचानकमार टाइगर रिजर्व में रखा पहला कदम, देखें वीडियो

 Newsbaji  |  Apr 29, 2023 04:30 PM  | 
Last Updated : Apr 29, 2023 04:32 PM
रायपुर जंगल सफारी से लाकर बाघिन को अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है.
रायपुर जंगल सफारी से लाकर बाघिन को अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सूरजपुर जिले के जंगल से पकड़ी गई और दो लेाों की जान लेने वाली बाघिन (Tigress) को आखिरकार अचानकमार टाइगर रिजर्व में आधी रात को छोड़ दिया गया है. यहां बरसते पानी के बीच उसने एटीआर की धरती पर पहला कदम रखा और फिर जंगल के अंदर कदम आगे बढ़ाते हुए ओझल हो गई. उसे यहां जंगल सफारी रायपुर से लाया गया था.

बता दें कि पिछले दिनों इस बाघिन की चहल-कदमी का पता सूरजपुर जिले के जंगल में होने के साथ ही हड़कंप मच गया था. बाद में उसने जंगल में गए तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. बाद में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. दो लोगों की मौत के बाद वन अमला सक्रिय हुआ था. अगले दिन जंगल में पतासाजी के लिए पूरी टीम पिंजरे और ट्रैंक्युलाइजर के साथ दाखिल हुई. आखिरकार उसे एक जगह घायल अवस्था में देख लिया गया, जिसे ट्रैंक्युलाइज कर बेहोश किया गया और पकड़ा गया. फिर उसे रायपुर जंगल सफारी ले जाया गया.

गंभीर रूप से हुई थी घायल
जिस समय बाघिन ने ग्रामीणों पर हमला किया था, उस समय उनके हाथों में कुल्हाड़ी थी. संघर्ष के दौरान उन्होंने बाघिन पर भी हमला किया था. इससे वह भी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी और इसीलिए रेस्क्यू के समय घायल पड़ी थी. जंगल सफारी में उसका इलाज किया गया. जब वह पूरी तरह ठीक हो गई तब उसे एटीआर में छोड़ने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत शुक्रवार की देर रात उसे वहां से रवाना किया गया और फिर यहां एटीआर के घने जंगल के बीच छोड़ा गया.

यहां देखें वीडियो:

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft