बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सूरजपुर जिले के जंगल से पकड़ी गई और दो लेाों की जान लेने वाली बाघिन (Tigress) को आखिरकार अचानकमार टाइगर रिजर्व में आधी रात को छोड़ दिया गया है. यहां बरसते पानी के बीच उसने एटीआर की धरती पर पहला कदम रखा और फिर जंगल के अंदर कदम आगे बढ़ाते हुए ओझल हो गई. उसे यहां जंगल सफारी रायपुर से लाया गया था.
बता दें कि पिछले दिनों इस बाघिन की चहल-कदमी का पता सूरजपुर जिले के जंगल में होने के साथ ही हड़कंप मच गया था. बाद में उसने जंगल में गए तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. बाद में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. दो लोगों की मौत के बाद वन अमला सक्रिय हुआ था. अगले दिन जंगल में पतासाजी के लिए पूरी टीम पिंजरे और ट्रैंक्युलाइजर के साथ दाखिल हुई. आखिरकार उसे एक जगह घायल अवस्था में देख लिया गया, जिसे ट्रैंक्युलाइज कर बेहोश किया गया और पकड़ा गया. फिर उसे रायपुर जंगल सफारी ले जाया गया.
गंभीर रूप से हुई थी घायल
जिस समय बाघिन ने ग्रामीणों पर हमला किया था, उस समय उनके हाथों में कुल्हाड़ी थी. संघर्ष के दौरान उन्होंने बाघिन पर भी हमला किया था. इससे वह भी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी और इसीलिए रेस्क्यू के समय घायल पड़ी थी. जंगल सफारी में उसका इलाज किया गया. जब वह पूरी तरह ठीक हो गई तब उसे एटीआर में छोड़ने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत शुक्रवार की देर रात उसे वहां से रवाना किया गया और फिर यहां एटीआर के घने जंगल के बीच छोड़ा गया.
यहां देखें वीडियो:
एटीआर में छोड़ा गया बाघिन को
— NewsBaji (@NewsBaji) April 29, 2023
पूरी खबर यहां बढ़ें: https://t.co/NLLDh8YMBO pic.twitter.com/25btzUf9ds
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft