Tuesday ,November 26, 2024
होमछत्तीसगढ़सूरजपुर गर्ल्स कॉलेज में टीचर ने पैसे लेकर नहीं भरा फार्म, 70 छात्राएं परीक्षा से वंचित, जानें क्या है मामला...

सूरजपुर गर्ल्स कॉलेज में टीचर ने पैसे लेकर नहीं भरा फार्म, 70 छात्राएं परीक्षा से वंचित, जानें क्या है मामला

 Newsbaji  |  Mar 21, 2023 01:01 PM  | 
Last Updated : Mar 21, 2023 01:01 PM
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गई हैं.
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर में गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गई हैं.

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर स्थित एक गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गई हैं और उनका भविष्‍य अधर में लटक गया है. उनका आरोप है कि कॉलेज की ही एक टीचर ने उनसे कहा कि इस बार परीक्षा फार्म कॉलेज से ही भरा जाएगा और फिर उनसे 3600 रुपये प्रति छात्रा की दर से पैसे भी ले लिए. जब परीक्षा देने पहुंचीं तो पता चला कि उनका परीक्षा फार्म ही नहीं भरा गया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय में करने के साथ ही थाने में भी की है. इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला सूरजपुर जिल के बिश्रामपुर स्थित वीणा कन्या महाविद्यालय का है. यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में पदस्थ शिक्षिका दीपा प्रजापति ने उनसे कहा था कि मुख्य परीक्षा का फार्म कॉलेज से ही भरा जाएगा. फिर शुल्क के रूप में 3600 रुपये प्रति छात्रा की दर से रकम जमा कराने की बात कही. उस पर भरोसा कर विभिन्न संकायों की करीब 70 छात्राओं ने टीचर को पैसे दे दिए.

लेकिन, किसी भी छात्रा का एडमिट कार्ड यूनिवर्सिटी से जारी नहीं किया गया. तब उन्हें आशंका हुई. इसके बाद परीक्षा शुरू हो गई लेकिन, सेंटर में भी उनका नाम नहीं था, तब स्पष्ट हुआ कि उनका परीक्षा फार्म ही नहीं भरा गया है. ये पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. एक साथ 70 छात्राओं का पूरा एक साल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है. परीक्षा शुरू होने के साथ ही अब तक तीन पेपर भी हो चुके हैं.

यूनिवर्सिटी के साथ कलेक्टर व थाने में भी शिकायत
सबसे पहले तो छात्राएं यूनिवर्सिटी पहुंचीं. वहां जानकारी जुटाने पर स्पष्ट हो गया कि इन 70 छात्राओं में से किसी का भी परीक्षा फार्म नहीं भरा गया है और न आवेदन ही किया गया है. वहीं अब इस मामले की शिकायत जयनगर थाने में करने के साथ ही कलेक्टर से भी की गई है.

टीचर ने कहा- स्थगित हो गया है पेपर
छात्राओं ने चर्चा के दौरान बताया कि जब उनके नाम से एडमिट कार्ड नहीं आया तब उन्होंने टीचर से भेंट की और आशंका जताई. तब इन छात्राओं से कहा गया कि वे चिंता न करें, पेपर अभी स्थगित हो गई है. लेकिन, जब परीक्षा शुरू हो गई तब उन्हें धोखेबाजी का एहसास हुआ. अब उन्हें साल खराब होने का डर सता रहा है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft