सूरजपुर. गांव-गांव में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई नल-जल योजना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में महज कागजों में शोभा बढ़ा रही है. नल तो लगा दिए गए हैं लेकिन उसके हलक सूखे ही हैं. लोगों की मजबूरी ऐसी कि ढोढ़ी और कुएं के गंदे व मटमैले पानी से प्यास बुझा रहे हैं. जबकि ऐसा पानी पीकर बीमार न पड़ें और पेयजल का संकट न हो करके ही इस योजना को शुरू किया गया है.
बता दें कि यहां नल की टोटी में से ना तो हवा बाहर आ रही है और ना ही पानी. आलम ये कि ग्रामीणों को पानी के लिए रोजाना दो चार होना पड़ रहा है. दरअसल सूरजपुर जिले में गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा नल जल योजना के लिए पीएचई विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसके लिए करोड़ों रुपये की लागत से पीएचई विभाग ने कई गांवों को चिन्हांकित करते हुए पाइप लाइन बिछाकर वाटर टैंक लगा दिया. लेकिन, वर्षों बीत जाने के बाद भी आज यह नल जल योजना सिर्फ शोपीस बनकर जिले के गांव में शोभा बढ़ा रही है .
ठेकेदारों की लापरवाही व अफसरों की अनदेखी का नतीजा
जब भी नल जल योजना की बात की जाती है तो मन में एक सुंदर तस्वीर शुद्ध पेयजल की निकलकर सामने आती है, लेकिन सूरजपुर जिले में विभाग के अफसर व ठेकेदारों की लापरवाही के कारण आज यह योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है. ग्रामीण रोजाना शुद्ध पेयजल के लिए कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए या तो यह लोग ढोड़ी के गंदे पानी का उपयोग करते हैं या फिर किसी कुएं से पानी लेकर अपने घर आते हैं. पानी भरने के लिए लगी लंबी कतारों को देखकर हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कार्रवाई की मांग
जिले में पानी की समस्या को लेकर जिला पंचायत की अध्यक्ष राजकुमारी मराबी और प्रदेश महामंत्री आदिवासी कांग्रेस शिव भजन मरावी ने नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण करने के साथ दोषी ठेकेदारों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि जितने गांव में भी पीएचई के ठेकेदार नल जल योजना के तहत पाइपलाइन लगाए हैं उसमें से कुछ जगहों पर टंकी नहीं लगी ह. न ही कुछ जगह पर पाइपलाइन विस्तार का काम अब तक नहीं हो सका है. इसे लेकर उनके द्वारा कलेक्टर से मुलाकात की गई है. जल्द ही पानी की समस्या का निराकरण हो जाएगा ऐसा आश्वासन कलेक्टर ने उन्हें दिया जरूर है. अब देखते हैं इस पर कितना जल्दी और कैसे अमल होता है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft