सूरजपुर. छत्तीसगढ़ का सूरजपुर जिला. यहां के भटगांव विधानसभा की ग्राम पंचायत संजयनगर की ये सड़क वैसे तो नेशनल हाईवे 43 को जाती है, लेकिन हालत देखें तो पैदल चलने लायक भी नहीं. यही वजह है जब जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े गां पहुंचीं तो गांव के दिव्यांग प्रणय हालदार भी बाकी गांववालों के साथ उनके पास पहुंचा अपनी ट्राइसिकल से. कहा- मैडम ये सड़क बन जाती तो हमें गिरने की नौबत नहीं आती.
बता दें कि पंचायत की ये सड़क पिछले कई सालों से जर्जर है. यहां के लोग कई बार इसकी शिकायत विधायक से लेकर प्रशासन से किया, पर अब तक सड़क नहीं बन सकी. अब गांव के लोग सड़क के लिए आंदोलन करने की तैयारी में हैं. सड़क की हाल देखने जब जिला पंचायत सदस्य पहुंचीं, तो इसकी जानकारी वहां के लोगों के साथ प्रणय हालदार को भी हुई. वे भी अपने तीन पहिया साइकिल चलाते एक उम्मीद के साथ पीछे-पीछे पहुंचे.
बोले कि इस बार हमारी सड़क बन जाएगी और इस खराब सड़क में नहीं गिरना पड़ेगा. एक उम्मीद के साथ जिला पंचायत सदस्य को अपनी दर्द बताया. कहा कि बस हमारी सड़क बनवा दीजिए, जिससे हम आराम से चल सके हमने कई बार विधायक जी से भी गुहार लगाई है पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. हम लोगों को बहुत तकलीफ है इस सड़क से. हमारी सड़क बनवा दीजिए.
जिपं सदस्य ने भी दी आंदोलन की चेतावनी
गांववाले अब आंदोलन के मूड में हैं. उनका कहना है कि सड़क नहीं बनी तो वे धरना-प्रदर्शन भी करेंगे. इन सबके बीच अब जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी राजवाड़े ने भी उनका साथ देने की बात कही. कहा कि सड़क नहीं बनने धरना-प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. कहा कि कई बार विधायक के साथ प्रशासन से भी हमने इस सड़क को बनाने की मांग की है पर हमारी बातों को नहीं सुना जा रहा है. इन लोगों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
यहां देखें वीडियो:
सूरजपुर जिले के संजय नगर में जर्जर सड़क को लेकर आंदोलन की तैयारी में गांववाले#Surajpur #SurajpurNews #Village #CGNews #Newsbaji
— NewsBaji (@NewsBaji) April 24, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें: https://t.co/mh7iHu16HV pic.twitter.com/LPws6Lkcr5
सीमेंट फैक्ट्री में काम करते रात में गायब हुआ मजदूर, सुबह सेलो में मिली लाश
कल्याण कॉलेज भिलाई में संविधान दिवस पर समारोह, प्राध्यापकों व कैडेट्स ने ली शपथ
फेसबुक पर की दोस्ती, फिर अश्लील वीडियो मांगकर ब्लैकमेलिंग, ठग लिए 21 लाख
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft