Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़सुप्र‍िया श्रीनेत बिलासपुर में बोलीं- मोदी कहते हैं ये ट्रेलर था, लोग कह रहे- अब पिक्चर देखने की हिम्मत नहीं...

सुप्र‍िया श्रीनेत बिलासपुर में बोलीं- मोदी कहते हैं ये ट्रेलर था, लोग कह रहे- अब पिक्चर देखने की हिम्मत नहीं

 Newsbaji  |  Apr 18, 2024 04:41 PM  | 
Last Updated : Apr 18, 2024 04:41 PM
बिलासपुर पहुंचीं सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से चर्चा की.
बिलासपुर पहुंचीं सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से चर्चा की.

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भिलाई विधायक और ब‍िलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने अपना नामांकन गुरुवार को दाख‍िल किया. इस मौके पर शहर पहुंचीं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी व पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि ये ट्रेलर था, तब लोग कह रहे हैं कि अब बस करो, पूरी पिक्चर देखने की हिम्मत नहीं है.

बता दें कि इससे पहले सुप्रिया ने कहा कि पीएम मोदी अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा रहे हैं. अब बीजेपी 180 पार होने में भी मुश्किल है. अब लगातार उनकी सीटों की गिनती कम हो रही है. वे 150-160 सीट में अटक जाएंगे. हमारा देश युवाओं का देश है, लेकिन यहां रोजगार पर बात नहीं की जा रही है. यहां युवाओं की बात नहीं हो रही है. महंगाई और बेरोजगारी से हर समस्या बढ़ रही है.

30 लाख पद खाली, अग्निवीर भर्ती हम खत्म करेंगे
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में 30 लाख पद खाली है, उसे भरा जाएगा. सेना को ठेके पर चलाने का काम चल रहा है. हम अग्निवीर भर्ती खत्म करेंगे. पेपर लीक पर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो नारी न्याय की बात कर रहे हैं. महिला आज असुरक्षित है, कांग्रेस की सरकार आती है तो 50% शासकीय नौकरी महिलाओं को दी जाएगी. गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना दिया जाएगा.

कृषि होगा जीएसटी मुक्त
उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कहा कि वे एमएसपी की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में आकर अपनी बात रखना चाहते थे, तो उनकी राह में रोड़े अटकाए गए. किसानों की एमएसपी की बात हम कर रहे हैं और उनका कर्ज माफ करेंगे. कृषि को जीएसटी से मुक्त क‍िया जाएगा. श्रमिकों पर कहा कि देश में हो रहे सुसाइड में एक चौथाई लोग श्रमिक हैं. यहां 73% दलित, पिछड़ों की आबादी है, उनका प्रतिनिधित्व नहीं है. हमारी सरकार आई तो उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाया जाएगा.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft