कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कोरबा के मोरगा चौकी के अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बेरियर के पास कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के एसआई की परिवार समेत मौत हो गई. एसआई मनोज तिर्की समेत उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत इस हादसे में हुई है. घटना बुधवार की सुबह हुई. एसआई का परिवार छुट्टी मनाकर कर लौट रहा था. मनोज तिर्की के रिश्तेदारों व जान पहचान वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पंचानामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सहित उनके परिवार के 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं. इस दुर्घटना में अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है.
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता 61 वर्ष की उम्र में कर रहे शादी, BJP की महिला पदाधिकारी बनेगी दुल्हन
वक्फ कानून को लेकर SC ने की सुनवाई, मोदी सरकार को 7 दिन का मिला समय
UPPSC में निकली भर्तियां, 5 साल बाद निकली भर्तियों में भारी कॉम्पिटिशन, 1 पद पर कई दावेदार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft