Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़कोरबा में सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की परिवार समेत मौत, छुट्टी मनाकर लौट रही थी फैमली...

कोरबा में सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की परिवार समेत मौत, छुट्टी मनाकर लौट रही थी फैमली

 Newsbaji  |  May 10, 2023 12:03 PM  | 
Last Updated : May 10, 2023 12:03 PM
कोरबा में सड़क हादसा.
कोरबा में सड़क हादसा.

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कोरबा के मोरगा चौकी के अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बेरियर के पास कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के एसआई की परिवार समेत मौत हो गई. एसआई मनोज तिर्की समेत उनके परिवार के चार सदस्यों की मौत इस हादसे में हुई है. घटना बुधवार की सुबह हुई. एसआई का परिवार छुट्टी मनाकर कर लौट रहा था. मनोज तिर्की के रिश्तेदारों व जान पहचान वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. शवों को पंचानामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सहित उनके परिवार के 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं. इस दुर्घटना में अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ मनोज तिर्की, उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft