रायपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स रायपुर में एमबीबीएस पीजी इंटर्न के 25 वर्षीय स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली है. उसने अपनी कलाई में किसी मेडिसीन को इंजेक्ट किया है, आशंका जताई गई है कि इसी के जरिए उसने आत्महत्या की है.
पुलिस ने शव काे कब्जे में ले लिया है और पीएम की कवायद शुरू कर दी गई है. स्टूडेंट ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का रहने वाला था. उसके परिजनों को भी सूचना दी गई है. वहीं पता चला है कि पीजी इंटर्नशिप का रिजल्ट आने के बाद से वह परेशान था.
बता दें कि 25 वर्षीय रंजीत भुजान ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था. वह रायपुर एम्स के हॉस्टल में रहकर यहां एमबीबीएस पीजी इंटर्नशिप कर रहा था. बुधवार की सुबह हास्टल में बाजू के कमरों में रह रहे दूसरे छात्रों ने करीब नौ बजे रंजीत के रूम का दरवाजा खटखटाया. अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं आई तो उन्हें आशंका हुई. दरवाजे पर धक्का दिया तो पता चला कि वह खुला ही है. अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध पड़ा हुआ था.
आवाज लगाने पर भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी तो तत्काल प्रबंधन को सूचना दी गई. अफसर तत्काल हॉस्टल पहुंचे और कुछ ने जांच की तो जानकारी हुई कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद आमानाका पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर अन्य स्टूडेंट्स का बयान दर्ज किया है.
साथ ही शव को पीएम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही रंजीत के परिजनों को भी सूचना भेजी जा रही है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह इंटर्नशिप में फेल हो गया था. इसके चलते वह डिप्रेशन में था. इसकी वजह से उसका इलाज भी एम्स में किया जा रहा था. शव का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि रंजीत ने कलाई में कोई मेडिसिन इंजेक्ट करके सुसाइड की है.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft