Friday ,October 18, 2024
होमछत्तीसगढ़नवरात्रि, दीपावली और छठ पर अतिरिक्त कोच, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें...

नवरात्रि, दीपावली और छठ पर अतिरिक्त कोच, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

 Newsbaji  |  Oct 10, 2024 01:52 PM  | 
Last Updated : Oct 10, 2024 01:52 PM
रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की है.
रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की है.

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस साल भी नवरात्रि, दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी ठहराव के साथ-साथ अतिरिक्त कोच भी जोड़े हैं. इन प्रबंधों से यात्रियों को 576 नई बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रा की दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी.

बता दें कि रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247), दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (18241/18242), कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237), और रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस (18249/18250, 18251/18252) शामिल हैं. इन अतिरिक्त कोचों से यात्रा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे रिजर्वेशन न मिलने की स्थिति में यात्रियों को राहत मिलेगी.

स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने 6 जोड़ी विशेष ट्रेनें भी चलाने का फैसला लिया है, जो दुर्गा पूजा और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से चलाई जाएंगी. ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की भारी भीड़ को कम करने में मदद करेंगी और उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी.

यात्रियों को राहत
पर्वों के दौरान अधिकतर लोग, खासकर कर्मचारी, अधिकारी और निजी संस्थानों में काम करने वाले लोग अपने घरों को जाते हैं. इस समय रिजर्वेशन मिलना काफी मुश्किल हो जाता है और यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है. रेलवे की यह व्यवस्था ऐसे यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें समय पर रिजर्वेशन मिल सकेगा और उनकी यात्रा में कोई बाधा नहीं आएगी.

विशेष प्रबंधों से भीड़ पर नियंत्रण
रेलवे द्वारा अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनों के जरिए भीड़ को नियंत्रित करने की योजना बनाई गई है. इन प्रबंधों से नियमित ट्रेनों में दबाव कम होगा और यात्री आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. त्योहारों पर यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे का यह प्रयास बेहद महत्वपूर्ण है.

 

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच:

  1. बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस (18247)
  2. दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस (18241/18242)
  3. कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237)
  4. रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस (18249/18250)
  5. कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस (18251/18252)

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft