Thursday ,November 21, 2024
होमछत्तीसगढ़एसपी मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, राज्यपाल करेंगे प्रदान...

एसपी मोहित गर्ग को तीसरी बार मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक, राज्यपाल करेंगे प्रदान

 Newsbaji  |  Jan 24, 2024 03:03 PM  | 
Last Updated : Jan 24, 2024 03:03 PM
राजनांदगांव एसपी आईपीएस मोहित गर्ग को राष्ट्रपति पदक मिलेगा.
राजनांदगांव एसपी आईपीएस मोहित गर्ग को राष्ट्रपति पदक मिलेगा.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग प्रदेश के पहले आईपीएस बन गए हैं, जिन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति की ओर से पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें ये पदक प्रदान करेंगे.

बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एसपी राजनांदगांव मोहित गर्ग के साथ 24 अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस वीरता पदक प्रदान किया जाएगा.

2013 बैच के हैं आईपीएस
मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस हैं. मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की पढ़ाई की. यूपीएससी में चयन से पहले उन्होंने करीब एक साल तक आईटीसी में नौकरी भी की है.

यहां रह चुके हैं पदस्थ
वर्तमान में मोहित गर्ग  पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के पद पर पदस्थ हैं. इससे पहले वे सीएसपी बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर और पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला गरियाबंद, बीजापुर, नारायणपुर, कबीरधाम, बलरामपुर में पदस्थ रह चुके हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft