रायपुर. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में खुद के राजनीतिक रिटायरमेंट की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ाे यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है. इसे सीधे तौर पर माना जा रहा है कि उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति से खुद की सेवानिवृत्ति की ओर संकेत किया है.
सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के साथ अपने राजनीतिक सेवानिवृत्ति की बात कहने के अलावा उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक आए उतार-चढ़ावों पर भी बातें कही. कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा. साल 2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय. यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला. जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है. ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है.
देश में एक ओर तोड़ने और एक ओर जोड़ने की चल रही संस्कति: खड़गे
इससे पहले अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी बात रखी. इसमें उन्होंने कहा कि देश में एक ओर तोड़ने की संस्कृति चल रही है तो दूसरी ओर जोड़ने की संस्कृति चल रही है. राहुल गांधी को बधाई देता हूँ उन्होंने तमाम विपरीत और चुनौतियों के बीच एक सफल यात्रा की और देशवासियों की तकलीफों को महसूस किया, उसे करीब से देखा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी उत्साह और ऊर्जा से भर चुका है. इस यात्रा ने भारत को एक किया है. मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं. भाजपा और केंद्र सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने की कोशिश की.छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं पर ईडी के छापे मारे गए. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और कांग्रेस पार्टी ने डटकर मुकाबला किया. आज सफल अधिवेशन हो रहा है. मैं इसके लिए भूपेश बघेल और पूरी पार्टी को बधाई देता हूँ. आज हमें इसी तरह लड़ने की जरूरत है.
ब्लॉक अध्यक्ष का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना कांग्रेस में संभव
उन्होंने ये भी कहा कि ये कांग्रेस में संभव है कि जो कभी ब्लॉक कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष था, वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया. मैं इसके लिए सोनिया गांधी और कांग्रेस के सभी साथियों का आभार जताता हूं. मैं आज अधिवेशन को संबोधित करते हुए भावुक हूं. अधिवेशन को पूर्व महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू ने संबोधित किया था. आज देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, राहुल गांधी ने नफरत के खिलाफ प्यार की जो यात्रा की वह एक नई रोशनी है.
अब आपस में भिड़ रहे नक्सली, साथियों ने 25 लाख के इनामी को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर 6 सड़क हादसे, 5 की मौत, कई घायल
छत्तीसगढ़ में 8900 से अधिक पदों पर सरकारी भर्ती, युवाओं के लिए अवसर ही अवसर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft