Friday ,November 22, 2024
होमछत्तीसगढ़भिलाई स्टील प्लांट के 1100 टन सरिए से श्रीराम मंदिर को मिलेगी मजबूती, भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ भी...

भिलाई स्टील प्लांट के 1100 टन सरिए से श्रीराम मंदिर को मिलेगी मजबूती, भूकंप भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ भी

 Newsbaji  |  Jan 11, 2024 02:31 PM  | 
Last Updated : Jan 11, 2024 02:31 PM
भिलाई स्टील प्लांट के सरिए का उपयोग श्रीराम मंदिर के निर्माण में किया जा रहा है.
भिलाई स्टील प्लांट के सरिए का उपयोग श्रीराम मंदिर के निर्माण में किया जा रहा है.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में संचालित भिलाई स्टील प्लांट यानी बीएसपी में तैयार किया गया सरिया अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर को मजबूती प्रदान करेगा. इसके लिए यहां से 1100 टन सरिया अयोध्या भेजा गया है. ये सरिया भूकंप रोधी भी है. यानी भूकंप भी मंदिर का कुछ खास नहीं बिगाड़ पाएगा.

बता दें कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को रखी गई है. जबकि मंदिर का निर्माण इसके बाद भी लगातार जारी रहेगा. मंदिर के पूरे स्ट्रक्चर को मजबूती से तैयार करने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों में जहां गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है तो वहीं स्ट्रक्चर के तरीके पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है. इन्हीं में से एक है इसमें इस्तेमाल हो रहा सरिया. यह बीएसपी से भेजा गया है.

ये है खासियत
भिलाई स्टील प्लांट में तैयार किया गया सरिया बेहद खास है. मजबूत लोहे का न सिर्फ उपयोग किया गया है, बल्कि इसके निर्माण में भी मजबूती का ध्यान रखा गया है. बाहरी स्ट्रक्चर भी इसे स्ट्रॉन्ग बनाता है. यही वजह है कि देश के कई बड़े प्रोजेक्ट में भी इसी सरिया का इस्तेमाल क‍िया गया है.

BSP के सरिए का यहां भी हो चुका इस्तेमाल

  • बांद्रा वर्ली सी-लिंक ब्रिज
  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
  • आगरा एक्सप्रेस-वे
  • परमाणु ऊर्जा परियोजनाएं
  • ब्रिज
  • राजमार्ग
  • फ्लाईओवर
  • टनल
  • डैम
  • थर्मल प्लांट

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft